Wednesday, August, 13,2025

नदी में डूबे तीन बच्चे, टोंक व सीकर में दुर्घटनाओं में 3 मरे

सिरोही/टॉक/सीकर: प्रदेश में तीन अलग-अलग हादसों में तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। सिरोही जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के अमरापुरी स्थित बनास नदी में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बुधवार रात को जब बच्चे जब घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें तलाश करते हुए नदी किनारे पहुंचे। यहां बच्चों के कपड़े देखकर गोताखोरों को बुलाकर तलाश की तो नदी के गड्ढे में तीनों के शव फंसे मिले। करीब 50 मिनट चले रेस्क्यू के बाद एक-एक कर तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि मानपुर हवाई पट्टी के पास रहने वाले चंदू (14) पुत्र राजूराम, गलाराम (12) पुत्र भानाराम और कालू (10) पुत्र भानाराम बुधवार शाम को क्रिकेट खेलने निकले थे। बच्चे जब देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश में निकले। खेल के मैदान के पास नहीं मिलने पर नदी की ओर जाकर देखा तो बच्चों के कपड़े और बैट देखकर बच्चों के पानी में डूबने का अंदेशा हुआ। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात तीनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले।

स्कॉर्पियो-हुंडई में टक्कर, महिला की मौत

सीकर जिले के रानोली कस्बे में रॉन्ग साइड जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने सामने से आ रही हुंडई कार को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। भिड़ंत में हुंडई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो की टक्कर लगने के बाद हुडई कार कई मीटर दूर तक पलटी खाती हुई सड़क किनारे जाकर बंद हो गई। लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को पलसाना सीएचसी में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान बेबी बानो (47) के रूप में हुई है। वहीं, घायल अल्फेज (12), कासम (50), शाहीना (11) व मुबारिक अली (25) का पलसाना में इलाज चल रहा है। सभी घायल झोटवाड़ा, जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर जाम खुलवाया।

सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत

टोंक जिले में दतवास थाना इलाके में कौथून दौसा स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हो गए। घायलों को चाकसू में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी कालूराम ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के तलाव गांव के रहने वाले मुस्लिम परिवार के लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर टोंक में रिश्तेदार के शादी समारोह में आए थे। शादी में शामिल होने के बाद बुधवार रात को वापस गांव के लिए रवाना हुए। इस दौरान कोथून-लालसोट हाईवे पर तुर्किया मोड़ के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मुमताज बानों (42) पत्नी छुट्टन मोहम्मद पिनारा व अफरोज (25) पत्नी शाहरुख की मौत हो गई। हादसे में लालसोट निवासी रिजवाना (29) पुत्री आसी बानी, शाहरुख (28) पुत्र रजाक मोहम्मद, मदीना बानो (30) पत्नी हकीम मोहम्मद, अनवर हुसैन (55) पुत्र रजाक मोहम्मद, नसीम बानी (50) पत्नी अनवर हुसैन व मुस्कान (24) पुत्री अनवर हुसैन घायल हो गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery