Friday, April, 11,2025

बस पलटी, लॉ यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट्स की मौत

नागौर: जिले में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा नागौर-लाडनूं नेशनल हाईवे पर लालदास जी महाराज धाम के पास हुआ। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई, जिससे बस में सवार 24 से अधिक स्टूडेंट्स घायल हो गए। घायलों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान जोधपुर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों हर्षित, आरुषि और आरव के रूप में हुई है। ये सभी चंडीगढ़ से वापस जोधपुर लौट रहे थे। हादसे के बाद घायलों को डेह अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में भानु, साक्षी, मोहम्मद, वेद, वासुदेव और वृंदा सहित अन्य स्टूडेंट शामिल हैं। बस में कुल 30 से अधिक कॉलेज के छात्र सवार थे, जो एजुकेशनल टूर से वापस आ रहे थे। एक घायल छात्र ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त सभी स्टूडेंट्स सो रहे थे।

बाराणी के पास कार पलटने से 4 युवकों की मौत

बीकानेर रोड पर बाराणी गांव के पास सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सुशील जाट, मेहराम जाट, महेन्द्र (32) और रेवंतराम के रूप में हुई है। वहीं, महेंद्र पुत्र नेनाराम (25) और दिनेश पुत्र मांगीलाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बीकानेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कॉर्पियो पलटी, दो युवकों की मौके पर मौत

अरमेर। भिनाय के बांदनवाड़ा में सोमवार रात नेशनल हाईवे 48 पर संगम होटल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ब्लैक स्कॉर्पियो कार अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई, जिससे कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान हुरड़ा निवासी जितेंद्र प्रजापत और सुनील जाट के रूप में हुई है, जबकि घायल विष्णु जाट और विनोद रेगर को गंभीर हालत में अजमेर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। हादसा तब हुआ जब कार में सवार चार युवक अजमेर से हुरड़ा जा रहे थे। संगम होटल के पास कार अनियंत्रित होकर तीन-चार पलटियां खाने के बाद रुकी। नजदीकी होटल और पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। मामले की जांच जारी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery