Friday, September, 26,2025

बस और कार भिड़ी... महिला समेत 2 की मौत, 20 घायल

कुचामन: मौलासर कस्बे के पास मेगा हाईवे पर शुक्रवार को निजी बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से कुचामन रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार हादसे में बस में सवार अलखपुरा निवासी चंदा देवी और कार सवार सेवानिवृत्त कैप्टन डिकावा निवासी दीनाराम की मौके पर ही मौत हो गई। निजी बस कुचामन से डीडवाना की ओर जा रही थी, वहीं कार डिकावा गांव की तरफ से मौलासर आ रही थी। जैसे ही कार और बस बायपास पर पहुंचे, हादसा हो गया। टक्कर के बाद कार सवार लोग फंस गए। ये लोग भाजपा के जिला पदाधिकारी रामा किशन खीचड़ के सगे भाई प्रेमा राम खीचड़ की सगाई के लिए डिकावा से डाकीपुरा जा रहे थे। जिला कलेक्टर, एसडीएम, एसपी, एडिशनल एसपी, डिप्टी सहित मौलासर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

रोडवेज बस ने 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

बूंदी। देवपुरा इलाके में शुक्रवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय साथ बैठे कंडक्टर से तंबाकू मांग रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पैदल जा रहे युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आस-पास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और बस को रुकवाया। पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि हादसे
में कोटा के आरके पुरम थाना क्षेत्र के अवली रोजड़ी निवासी लेखराज गुर्जर (28) पुत्र रमेश चंद्र गुर्जर की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।

दंपती को बस ने कुचला

टोंक। बनास नदी के पुल पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार पति-पत्नी को बस ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में इनकी 2 साल की बेटी बाल-बाल बच गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। बाइक पर 4 लोग सवार थे। बाइक को टक्कर मारने के बाद बस 20 फीट दूर जाकर रुकी, तभी पीछे से आ रहा केंटर बस से टकरा गया। घटना में केंटर का ड्राइवर भी घायल हो गया। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सआदत अस्पताल भिजवाया। सदर थाने के एएसआई केसर लाल ने बताया कि जयपुर निवासी हाल टोंक के धन्नातलाई कांटे के पास रहने वाला सोहेल (30), उसकी पत्नी मुस्कान (25), 2 साल की बेटी अनाया और सोहेल का दोस्त नौशाद बाइक पर सवार होकर जयपुर घूमने जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery