Sunday, April, 06,2025

तीन जगह- तीन हादसे... तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत

ब्यावर / इंडूंगरपुर/झालावाडू: प्रदेश के व्यावर और डूंगरपुर जिलों रविवार को हुए सड़क हादसों में 5 जिंदगियां खत्म हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। वहीं, झालावाड़ में बीती रात खेत में अंधेरे के कारण पिता ने वहां सो रही दो बेटियों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, इससे एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर घायल है।

ब्यावर जिले के नाहरपुरा के पास हाईवे पर एक कार पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। जवाजा थाना पुलिस के अनुसार ब्यावर के हीरा नगर निवासी कुमावत परिवार नाडोल माताजी के दर्शन के लिए रविवार सुबह निकला था।
जवाजा थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव के नजदीक हाईवे पर अन्य वाहन की पीछे से टक्कर से कार पलट गई। दुर्घटना में पुखराज कुमावत (40), उसकी पत्नी पूजा (35) और उनके 5 साल के पुत्र यशमीत की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार मंजू (60), लक्षित (8), प्रज्वल (5), राजेंद्र, कविता, मधुबाला और कनिका गंभीर रूप से हो गए। जवाजा थाना पुलिस ने पहुंचकर तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया। शेष घायलों का उपचार जारी है। घायलों को अजमेर रैफर किया गया है। हादसे के बाद ब्यावर उदयपुर नेशनल हाईवे पर सरवीना चौराहे के पास जाम लग गया।

ट्रक ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर, दो मरे

उधर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि गेहूं की बोरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली शीशोद से भुवाली की तरफ जा रही थी। उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मारी, जिससे ट्रैक्टर मय ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 1 महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही लहूलुहान घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 2 को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला सहित 3 घायलों का इलाज शुरू कर दिया। मृतक की पहचान रमेश पुत्र शंकर डामोर और कमलेश पुत्र कांति डामोर निवासी भुवाली माताजी फला के रूप में की गई।

सो रही बेटियों पर पिता ने ट्रैक्टर चला दिया, एक की मौत

इधर, झालावाड जिले के भवानी मंडी थाने के हेड कांस्टेबल जयदीप हाड़ा ने बताया कि अलाव गांव निवासी मांगीलाल अपने खेत पर किराए का ट्रैक्टर लाकर गेहूं की फसल निकाल रहा था। इस दौरान रात अधिक होने के कारण उसने अपनी दोनों बेटियों को घर जाकर सोने को कहा, लेकिन दोनों वहीं खेत पर खड़े ट्रैक्टर के आगे जाकर सो गई। फसल निकालने के बाद मांगीलाल ने बिना आगे-पीछे देखे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया, जिसके कारण दोनों बहने ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। दोनों को गंभीर हालत में भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां 9 वर्षीय राजकुमारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 11 वर्षीय मोनिका का उपचार जारी है। राजकुमारी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery