Tuesday, November, 25,2025

राना ने की राहुल की वतन वापसी में मदद, SMS में उपचार जारी

जोधपुर: कजाकिस्तान में जिंदगी की जंग लड़ रहे राजस्थान के एमबीबीएस स्टूडेंट राहुल घोसलिया (22) को जयपुर लाया गया है। एयर एंबुलेंस से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे राहुल को मेडिकल और जिला प्रशासन की टीम की निगरानी में एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) ने राहुल को भारत लाने में सहयोग किया। राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि उनकी राहुल के परिजनों से बात हुई। उसके बाद उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क कर राहुल की शिफ्टिंग का
प्रयास किया। जयपुर के नयाबास गांव निवासी राहुल साल 2021 से अस्ताना (कजाकिस्तान) से एमबीबीएस कर रहे थे। इसी महीने 8 अक्टूबर को राहुल को ब्रेन हेमरेज हो गया था। तब से वह कजाकिस्तान के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। राहुल
की जिंदगी बचाने और इलाज के लिए उसके माता-पिता ने सोशल एयर लिफ्ट करके राहुल को भारत लाने की गुहार लगाई थी। राहुल को इंडिया लाने के लिए गत कई दिनों से उसका परिवार और कई सामाजिक संस्थाएं कोशिश कर रही थीं। प्रेम भंडारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय, इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड, राना और जन सहयोग से कोशिशें कामयाब रहीं। इस मामले में जयपुर कलेक्टर से भी चर्चा हुई। जयपुर पहुंचने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज की व्यवस्था भी कर दी गई है।

8 अक्टूबर को बिगड़ी थी राहुल की तबीयत

राहुल 8 अक्टूबर को कॉलेज की लाइब्रेरी में पढ़ रहा था। इस दौरान उसे उल्टियां हुई और चक्कर आने लगे। राहुल ने हॉस्टल रूम पर आकर कुछ दवाएं लीं। जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो राहुल के दोस्तों ने उसे मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ही एडमिट करा दिया। परिवार के सदस्यों ने राहुल के दोस्तों से बातचीत के आधार पर बताया था कि अगले 30 घंटों तक वह होश में था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर SMS अस्पताल लाए

जयपुर में आने के बाद राहुल को एयरपोर्ट से एसएमएस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया। स्वयं जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी एवं पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ एयरपोर्ट पहुंचे थे। प्रेम भंडारी ने उनका भी आभार जताया।

एंबेसडर ने विशेष परमिशन से खुलवाया एयरपोर्ट

कजाकिस्तान में भारतीय राजदूत साइलस ठांगल दिवाली के दिन अस्थाना एंबेसी कजाकिस्तान से एयरपोर्ट से 250 किमी दूर थे। दिवाली होने के बावजूद एंबेसडर अपने फर्स्ट सेक्रेटरी ओपी लाल के साथ एयरपोर्ट पर रहे। एयरपोर्ट मेंटेनेंस की वजह से बंद था। एंबेसडर के प्रयासों से 1 घंटे के लिए लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए इसे खोला गया था। राना ने उनका आभार जताया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery