Thursday, January, 29,2026

घायलों की मदद करने पहुंचे 4 युवकों को कार ने कुचला, मौत

चित्तौड़गढ़: कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर बेगूं के मांडना के पास रविवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में मदद करने पहुंचे लोगों को तेज रफ्तार कारों ने कुचल दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, सात लोग घायल हो गए। घायलों को बेगूं व काटूंदा में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़, कोटा व उदयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार रविवार रात गलत दिशा से आ रही एक कार ने मांडना के पास सामने से आ रहे बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार शंभूलाल और उनकी पत्नी काली बाई सड़क पर गिर गए। इस दौरान पास ही स्थित एक ढाबे से लोग उनकी मदद के लिए पहुंचे। इसके कुछ देर बाद पीछे से आ रही दूसरी कार ने सड़क पर मौजूद मददगारों को कुचल दिया। इस अफरा-तफरी के बीच घायलों की हालत देखने के लिए एक और कार आकर रुकी, जिसे पीछे से आई एक अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गई और पीछे से टक्कर मारने वाली कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई।

दो ने मौके पर और दो ने अस्पताल में तोड़ा दम

थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में हेमराज गुर्जर (35) पुत्र किशनलाल निवासी मांडना, राजेश मीणा (29) पुत्र भंवर लाल मीणा निवासी धानमंडी बूंदी, फोरूलाल गुर्जर (33) पुत्र बागाजी गुर्जर निवासी गुलिंडा, बेगूं और सोनू गुर्जर (40) पुत्र चंद्रा गुर्जर निवासी मोई, मांडलगढ़ भीलवाड़ा शामिल हैं। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सूरजमल भील (32) निवासी बस्सी फतेहपुर, शंभूलाल और काली बाई निवासी बड़ी का खेड़ा (बेगू), कनिष्क (21), अंतरराम
दास (25), रौनक (22) और देवेश (20) निवासी कोटा शामिल हैं।

संगरिया में सड़क हादसे में महिला टीचर सहित 3 की मौत, 11 घायल

हनुमानगढ़। संगरिया के पास मानकसर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में महिला टीचर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। इधर, जिला कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायलों के हालचाल जाने। पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया। पुलिस के मुताबिक विश्वकर्मा ट्रेवल्स की बस सोमवार सुबह हनुमानगढ़ से डबवाली जा रोजना बस से ही ड्यूटी पर जाती थी। रही थी। इस दौरान मानकसर में बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराते हुए पलट गई। हादसे में बस में सवार महिला टीचर कमलदीप कौर (35) निवासी नई आबादी हनुमानगढ़ टाउन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस के नीचे दबने से दो बाइक सवार युवक नगराना निवासी लखविंद्र सिंह पुत्र मंगू सिंह (40) व बग्गा सिंह पुत्र जगसीर सिंह (28) ने भी दम तोड़ दिया। कमलदीप सरकारी स्कूल में शारीरिक टीचर थी। 

ये हुए घायल

हादसे में अनवर अली निवासी रामपुर यूपी हाल हनुमानगढ़ टाउन, जगजीत सिंह निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, रामदेवी निवासी वार्ड 9 श्रीकरणपुर, सुरेन्द्र कुमार निवासी वार्ड 60 सुरेशिया हनुमानगढ़ जंक्शन, सुखचरण सिंह निवासी वार्ड 60 सुरेशिया, मखन लाल निवासी वार्ड 58 सुरेशिया, अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर ऐलनाबाद हरियाणा, महेन्द्र सिंह निवासी जंडवाली, आनन्द पांडेय निवासी हुडको कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन, कालूराम निवासी कणवाली रावतसर व पुष्पा निवासी वार्ड 23 करणपुर श्रीगंगानगर घायल हो गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery