Tuesday, August, 12,2025

करंट की चपेट में आने से अंता में मां-बेटे व नावां में दंपती की मौत

बारां: अंता क्षेत्र के हापाहेड़ी गांव में रविवार सुबह करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। युवक नहाने के बाद गीले कपड़े घर में बंधे लोहे के तार पर सुखा रहा था।

इस दौरान वो करंट की चपेट में आ गया। बेटे की चीख सुन कर उसकी मां बचाने दौड़ी और खुद भी करंट की चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें सावधानी से तार से अलग किया।

इसके बाद ग्रामीण दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि हादसे में हापाहेड़ी निवासी शिवराज (32) और उसकी मां कांति बाई (55) की मौत हो गई। मृतक के पिता नंदलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ग्रामीणों का प्रदर्शन, आश्वासन पर माने

हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को हादसे का जिम्मेदार बताते हुए मुआवजे की मांग को लेकर अंता अस्पताल परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि शिवराज घर में अकेला कमाने वाला था। ऐसे में उसके बुजुर्ग पिता का अब कोई सहारा नहीं है। ग्रामीणों ने मुआवजे के बिना शवों को लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि मकान के ऊपर से 11 हजार केवी के तार की वजह से घर में करंट दौड़ा है। ऐसे में बिजली विभाग इस हादसे का जिम्मेदार है। बाद में तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कमलेश मीणा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। प्रशासन ने उचित कार्रवाई और शीघ्र मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

मकान के ऊपर से जा रही लाइन के टच हो गए थे दंपती

कुचामनसिटी नावां शहर के पुराने रेलवे स्टेशन के पास रविवार को निर्माणाधीन मकान पर कार्य कर रहे दंपती की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों को नावां उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांकरा निवासी तथा वर्तमान में नावां सिटी के सहमत नगर के पास वार्ड 25 में रहने वाले जगदीश कुमावत व उनकी पत्नी लाडा देवी पुराने रेलवे स्टेशन के पास एक मकान में निर्माण कार्य करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू गए। करंट लगते ही दोनों की मौत हो गई। अस्पताल में मृतक के समाज के लोग एकत्रित हो गए और घटना पर दुख जताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक दंपती के पांच बच्चे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery