Wednesday, August, 13,2025

हाईटेंशन लाइन टूटने से घरों में फैला करंट, वृद्ध की मौत

झालावाड: सदर थाना क्षेत्र के सारंगखेड़ा गांव में सोमवार देर रात हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से गांव के कई घरों में करंट फैल गया। हादसे में नाथूलाल भील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नानू बाई, पोता रामेश्वर और पोती निर्मला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपये मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीएम अभिषेक चारण, तहसीलदार नरेंद्र मीणा, डीएसपी हर्षराज सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा और झालरापाटन थाना प्रभारी हरलाल मीणा मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद विद्युत विभाग ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि और एक आश्रित को संविदा पर नौकरी देने की सहमति दी। साथ ही क्षेत्र के जिम्मेदार लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद परिजन शांत हुए और प्रदर्शन खत्म किया गया।

बिजली लाइन की चपेट में आया मासूम, मौत

झुंझुनूं। धनुरी थाना क्षेत्र के लादूसर गांव में मंगलवार सुबह मकान की छत पर खेलते समय चार साल का मासूम अजीत पुत्र संजय कुमार मेघवाल हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग को 10 से ज्यादा कॉल किए, लेकिन आधे घंटे बाद पावर कट किया गया। घटना के बाद पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने 15 लाख का मुआवजा और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बच्चे के शव को करीब दो घंटे तक छत से नीचे नहीं उतारा। मलसीसर जेईएन अनिल कुमार ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर ग्रामीण माने। इसके बाद बच्चे के शव को मलसीसर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बेटी को बचाने दौड़े पिता की करंट से मौत

अलवर। लक्ष्मणगढ़ के बेरला गांव में बेटी को बचाने के चक्कर में पिता की करंट लगने से मौत हो गई। बेटी करंट से चिपकी भैंस को बचाने के लिए गई थी। जानकारी के अनुसार बेरला गांव में सोमवार रात को कप्तान सिंह राजपूत के घर पर पानी की टंकी के पास नीचे झूल रहे तार से भैंस को करंट लग गया। उसे छटपटाते देख कप्तान सिंह की बेटी शिवानी उसे बचाने गई। इस दौरान उसे भी करंट लग गया। शिवानी के चिल्लाने पर पिता कप्तान सिंह दौड़े और इससे वे भी करंट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे पिता-पुत्री को पहले लक्ष्मणगढ़ और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कप्तान सिंह की मौत हो गई।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery