Thursday, August, 14,2025

बेटे की जान बचाने निकली मां राह में टूटी दोनों की जीवन डोर

दौसा: सांप के डसने से गंभीर स्थिति में पहुंचे एक मरीज को जयपुर लेकर जा रही एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। हादसे में मरीज और उसकी मां
की मौत हो गई।

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर शुक्रवार अलसुबह कानोता थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। एंबुलेंस चालक का आरोप है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह हादसा हुआ।

एक बेटे की जान बचाने की जद्दोजहद में निकली मां को यह नहीं पता था कि वह खुद भी अब कभी वापस नहीं लौटेगी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि एंबुलेंस बुरी तरह चकनाचूर हो गई।

घायल सड़क पर पड़े रहे, कोई मदद को आगे नहीं आया

हादसे के बाद की तस्वीरें बेहद दिल दहला देने वाली थी। एंबुलेंस में सवार सभी लोग सड़क पर पड़े तड़पते रहे, लेकिन कोई नहीं रुका। चालक ने बताया कि एक घंटे तक मदद का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई हाथ नहीं बढ़ा। एंबुलेंस चालक ने बताया कि मुथरी देवी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था, लेकिन उनका बेटा दशरथ हादसे के वक्त जिंदा था। बाद में उसकी भी मौत हो गई। यह मंजर देख बाकी घायल भी बेसुध पड़े रहे।

रात को सांप ने काटा, सुबह हादसे ने छीन ली दशरथ योगी की सांसें

गुर्जर सीमला गांव (थाना मेहंदीपुर बालाजी) के 21 वर्षीय दशरथ योगी को गुरुवार देर रात घर में सोते वक्त सांप ने डस लिया था। मां मुथरी देवी (48) ने तत्काल बेटे को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया, साथ में दो रिश्तेदार भी थे। अस्पताल से सुबह 4:30 बजे दशस्थ की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस जैसे ही शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर पहुंची, तभी आगे चल रहे एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस उसमें घुस गई।

पिता की पीड़ा: 'एक बेटा पहले गया, अब दूसरा भी छिन गया'

दशरथ के पिता का कहना है कि उनके दो बेटे थे। एक की मौत एक साल पहले हो चुकी है और अब दूसरा भी चला गया। एक मां, जो अपने बेटे की जान बचाने की कोशिश में निकली थी, उसी सफर में अपने बेटे के साथ दुनिया से विदा हो गई। न डॉक्टर मिला, ना मददगार, बस सड़क पर बिखरी रह गई एक परिवार की आखिरी उम्मीद।

ट्रांसफॉर्मर में घुसा ट्रक, करंट से चालक की मौत

अलवर। अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में करंट लगने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। यूपी के बिलासपुर का निवासी प्रवेश गंगवाल (30) शुक्रवार रात को एमआईए में ट्रक खाली करने आया था। रात करीब 8 बजे ट्रक बैंक करते समय ट्रांसफॉर्मर से भिड़ गया व ट्रक में आग लग गई। इसी दौरान चालक प्रवेश ट्रक से उतरा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली बंद करवाई गई और ट्रक में लगी आग बुझाई। इसके बाद चालक प्रवेश को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery