Tuesday, April, 29,2025

प्रदेश में कई जगह पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन

बाड़मेर/डांडानं/धौलपुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ समूचे देश और प्रदेश के लोगों में भारी आक्रोश है। इस आतंकी घटना के खिलाफ जगह-जगह जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर मासूम लोगों के लिए इंसाफ की मांग के साथ केंद्र सरकार से आतंकवाद की जड़ तक उखाड़ने की अपील कर रहे हैं।

प्रदेश के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे में रविवार को व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया और दो मिनट का मौन रख इस हमले में जान गंवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई। एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान गुडामालानी मुख्य बाजार से तहसल गेट तक व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने रैली निकाली। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही तहसील गेट के आगे जान गंवाने वाले टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन ने इसे कायराना हमला बताते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। भारत विकास परिषद के रमेश पटेल ने कहा, "हम शांति चाहते हैं, लेकिन आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे।" इस दौरान स्थानीय निवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए बाजार बंद रखा।

धौलपुरः महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

धौलपुर में सर्व समाज की महिलाओं ने पहलगाम नरसंहार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। मार्च गांधी पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुमान तिराहे पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब, अग्रवाल महिला मंडल, ब्राह्मण समाज और जैन समाज की महिलाएं शामिल हुईं। हनुमान तिराहे पर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति संयोजक रजनी गोयल और सह संयोजक ममता श्रीवास्तव ने कहा कि भारत अब आतंकवाद नहीं सहेगा।

झुंझुनूं: सिंघाना बंद, निकाली तिरंगा यात्रा

पहलगाम हमले को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इसको लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को झुंझुनूं जिले के कई कस्बे बंद रहे। सिंघाना में युवाओं ने एक जगह इकट्ठे होकर पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कस्बे में तिरंगा रैली निकाली, जो आईसीआईसीआई बैंक से शुरू होकर कस्बे के बाजार के बीचों बीच बाईपास पर स्थित पुलिस सर्किल के पास पहुंची। यहां 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही थानाधिकारी को बाहरी लोगों को चिह्नित कर कस्बे से निकालने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery