Tuesday, August, 12,2025

पैंथर ने किया ऊंट के दो बच्चों का शिकार, लोगों में भय

अलवर: जिले के सकट क्षेत्र के राजपुर बड़ा गांव में शुक्रवार अलसुबह एक पैंथर ने ऊंटों के बाड़े में घुसकर दो ऊंटों के बच्चों (टोडिया) का शिकार कर लिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया।

ऊंट पालक रामकिशन रैबारी ने बताया कि गांव के रैबारी मोहल्ले में स्थित गोगाजी मंदिर के पीछे उसका ऊंटों का बाड़ा बना हुआ है। शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे वह घर के आगे ही सो रहा था। इस दौरान अचानक ऊंटों में भगदड़ मची। शोर सुनकर उसकी आंख खुली और देखा कि एक पैंथर बाड़े में घुसकर ऊंट के दो बच्चों को मौत के घाट उतार चुका था। उसने शोर मचाकर पैंथर को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह तब तक नहीं भागा, जब तक मोहल्ले के अन्य लोग वहां नहीं पहुंच गए।

ग्रामीणों की भीड़ देखकर भागा पैंथर

शोरगुल और ग्रामीणों की भीड़ देखकर पैंथर जंगल की ओर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि रामावतार शर्मा मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर नाका कुंडला रेंज, राजगढ़ से फॉरेस्ट गार्ड लोकेश चौधरी, राजेश सैन और प्रसादी लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

पैंथर को जल्द पकड़ने की मांग

घटना के बाद राष्ट्रीय पशु संघ के उपाध्यक्ष सुरेश रैबारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और वन विभाग से क्षेत्र में सक्रिय पैंथर को तुरंत पकड़ने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और विशेष रूप से रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पैंथर की तलाश कर जल्द ही उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा।

सड़क किनारे दिखा लेपर्ड

उदयपुर। कुराबड़ ब्लॉक में गुरुवार देर रात लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया। बंबोरा में इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप चलाने वाला आवरा निवासी शिवलाल पटेल गुरुवार रात को अपने गांव आवरा जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सड़क किनारे लेपर्ड दिखा। शिवलाल ने बताया कि उसने कार के अंदर से ही लेपर्ड का वीडियो भी बनाया। बंबोरा के करणी फोर्ट के पास के खेतों, नदीवेला, अकेला, पातुखेड़ा, सोमाखेड़ा, फीला, और भादला तालाब के आस-पास भी लेपर्ड को कई बार देखा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और पिंजरे लगाने की मांग की है। क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण डांगी ने बताया कि लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery