Wednesday, November, 26,2025

पाकिस्तान बाडर पर एक साथ गरजे टैंक और फाइटर जेट

जैसलमेर: पाक बॉर्डर पर जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में ऑपरेशन त्रिशूल के तहत मंगलवार को मरू ज्वाला का युद्धाभ्यास हुआ। आर्मी और एयरफोर्स के जवानों ने आतंकवादियों के ठिकानों और दुश्मन की अग्रिम चौकियों पर साथ मिलकर अटैक किए। पहले ड्रोन से दुश्मन के ठिकानों का पता लगाया। इसके बाद ड्रोन के जरिए अनाउंसमेंट कर गांवों को खाली कराया। भारतीय सैनिक के घायल होते ही रोबोटिक डॉग फर्स्ट एड बॉक्स लेकर पहुंचे।

वहीं, लड़ाकू हेलिकॉप्टरों और हवाई पेट्रोलिंग प्लेटफॉर्म बनाए गए। इस अभ्यास का उद्देश्य यह साबित करना है कि भारतीय सेना रेगिस्तान में किसी भी परिस्थिति में तेजी से दुश्मन के खिलाफ एक्शन लेने में सक्षम है। इसका नेतृत्व दक्षिणी कमान ने किया। दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने खुद युद्ध क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कोणार्क कोर और बैटल एक्स डिवीजन द्वारा किए गए संयुक्त युद्धाभ्यास की सराहना की।

रोबोटिक म्यूल ने दिखाई क्षमता

निगरानी के लिए एआई सक्षम क्वाड कॉप्टर का उपयोग किया गया, जो वास्तविक समय में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं, रोबोटिक म्यूल ने दुर्गम इलाकों में सैनिकों के लिए भारी सामान ढोने की क्षमता दिखाई। युद्धाभ्यास के दौरान भारत निर्मित उपकरणों और हथियारों को मैदान में आजमाया गया।

एआई और ड्रोन की ताकत परखी

मरु ज्वाला को एक रीयल-टाइम टेस्टबेड के रूप में उपयोग किया गया, जहां सेना ने हाल ही में अपनाए गए स्वदेशी हथियारों, संचार प्रणालियों और वाहनों को कठोर रेतीली परिस्थितियों में परखा। दुश्मन की निगरानी और टारगेट पर सटीक प्रहार के लिए विभिन्न प्रकार के ड्रोन तैनात किए गए। साथ ही, भारतीय रक्षा उद्योग में विकसित काउंटर-ड्रोन सिस्टम ने दुश्मन के ड्रोन हमलों को निष्क्रिय करने की क्षमता का प्रदर्शन किया।

ड्रोन ने पहुंचाए युद्ध में हथियार

युद्धाभ्यास में पाक बॉर्डर के पास भारतीय सेना ने दुश्मन पर आसमान और जमीन दोनों तरफ से हमला किया। सेना के हेलिकॉप्टर ने टी-90 टैंक को कवर फायर देते हुए आगे बढ़ने में मदद की, वहीं, थल सेना के जांबाज सिपाहियों को मॉडर्न ड्रोन ने हथियारों की आपूर्ति की। इस दौरान युद्ध के मैदान में घायल हुए सैनिकों को रोबोटिक म्यूल डॉग रेगिस्तान में तेज गति से चलते हुए फर्स्ट एड मुहैया करवाए। रेत के समंदर में टैक, तोपें, हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट्स एक साथ समन्वित प्रहार करते नजर आए। वहीं, हाईवे पर लड़ाकू विमानों को उतारा गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery