Friday, September, 26,2025

आदिवासियों ने पीढ़ियों से बचाई जल-जंगल-जमीनः बिरला

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आदिवासी समाज ने पीढ़ियों से जल, जंगल और जमीन की रक्षा कर भारत की धरोहर और पर्यावरण को सुरक्षित रखा है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, इसलिए उन्हें न्यायपूर्ण सम्मान और सुविधाएं मिलनी चाहिए। बिरला ने कहा कि आने वाले वर्षों में हर गांव तक पेयजल, सड़क, आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम गुरुवार को कोटा के जवाहर नगर में आयोजित आदिवासी जनजाति गौरव सम्मेलन में शामिल हुए।

बिरला ने कहा कि हर गांव में युवाओं की टीम तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी पूरी करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ भी समय पर दिया जाएगा। बिरला ने कहा कि आदिवासी बेटियों की शिक्षा के लिए नए छात्रावास स्थापित किए जाएंगे, जहां उन्हें निःशुल्क सुविधा मिलेगी।

देशभर में स्वीकृत हुए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयः ओराम

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी आदिवासी मामलों के लिए अलग मंत्रालय नहीं था, लेकिन अब केंद्र में आदिवासी समाज के विकास के लिए समर्पित मंत्रालय और आयोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष आदिवासी कल्याण के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है, जो अब तक का सबसे बड़ा है। ओराम ने कहा कि देशभर में 740 से अधिक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्वीकृत किए गए हैं, जहां कक्षा 6 से 12 तक बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी।

शिक्षा से बदलेगा समाज का भविष्य

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं लोकनायक स्व. भैरवलाल 'कालाबादल' ने अपने गीतों और साहित्य से हाड़ौती की ढाणियों और गांवों में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाई। उनकी प्रेरणा से ही हाड़ौती क्षेत्र ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। शिक्षा के महत्व को मूर्त रूप देते हुए आदिवासी-मीणा समाज ने कोटा के रानपुर में देश का पहला आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित कर इतिहास रचा है। लोकसभा अध्यक्ष गुरुवार को जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर में आयोजित काला बादल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से बना यह विश्वविद्यालय भविष्य में अपनी अलग पहचान कायम करेगा। यहां तकनीकी और प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं और आने वाले वर्षों में प्रदेशभर से आदिवासी छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery