Tuesday, August, 12,2025

निमोदा हरिजी जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अलर्ट रहे हर एजेंसी: बिरला

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोटा जिले में निमोदा हरिजी के पास चंबल नदी में 6 लोगों के बह जाने जैसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो। वर्षाजनित दुर्घटनाओं की आशंका वाले स्थलों पर राहत एवं बचाव दलों को पूरी तैयारी के साथ तैनात किया जाए। इन दलों के पास नाव, प्रशिक्षित गोताखोर, रस्सी, टॉर्च सहित सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें। आपात स्थिति में आवश्यक होने पर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।लोकसभा अध्यक्ष गुरुवार शाम कोटा कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन तैयारी और समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से जिन घरों में पानी भर गया है और जिन लोगों के पास कपड़े, बर्तन या खाने पीने का सामान नहीं है, उनके लिए तुरंत आवश्यक व्यवस्था की जाए।

मौसम विभाग द्वारा 18 जुलाई को जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलदार, पटवारी व अन्य फील्ड अधिकारी प्रभावित इलाकों की वीडियोग्राफी करवाएं।

बिना देरी के तैयार हो सर्वे रिपोर्ट

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान का बिना देरी किए त्वरित सर्वे कर प्रभावितों को राहत राशि दिलवाएं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के प्रावधानों की जानकारी सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी और फील्ड स्टाफ को होनी चाहिए। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य भवनों में हुए नुकसान का भी सर्वे कर प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं। उन्होंने जलभराव के कारणों की जांच के निर्देश दिए।

सभी जरूरी व्यवस्था रहें दुरुस्त

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी आवश्यक सेवाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण टूटी सड़क, पुलिया और गड्डों की समय पर मरम्मत हो। बांधों से पानी छोड़े जाने की स्थिति में आसपास रहने वालों को समय पर जानकारी दी जाए और लोगों को जागरूक किया जाए कि वे बारिश के दौरान नदी-नालों व डूब क्षेत्र की ओर न जाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर समय पर अलर्ट लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण रामगंजमंडी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। ओम बिरला ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों की समस्याएं जानी और राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल आवश्यक सहायता पहुंचाई जाए और हर जरूरतमंद तक सरकारी मदद पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों की नियमित समीक्षा करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery