Monday, December, 15,2025

कोटा-बूंदी के लिए वरदान होगी नौनेरा पेयजल परियोजनाः बिरला

कोटा: पेयजल विभाग ने कोटा-बूंदी अंचल की महत्वाकांक्षी नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना के चारों पैकेज के लिए 1149.36 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर दिए हैं। इस परियोजना से कोटा-बूंदी के लाखों परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। रविवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में ओम बिरला ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नौनेरा पेयजल परियोजना कोटा-बूंदी क्षेत्र के लिए जीवनरेखा साबित होगी और इससे पेयजल की वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस परियोजना के तहत 749 गांवों एवं 6 कस्बों के 1.13 लाख घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा। निर्माण कार्य चार पैकेजों में किया जाएगा और अगस्त 2027 तक परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के अंतर्गत 210 उच्च जलाशयों, 14 पंपहाउसों का निर्माण किया जाएगा और 4500 किलोमीटर से अधिक लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले माह हुई पेयजल विभाग की बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ने जल्द से जल्द कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिन पर अब अमल हो गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र कोटा स्थित कैंप कार्यालय पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हर व्यक्ति की बात संवेदनशीलता से सुनी जाए और त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बिरला ने प्रत्येक प्रकरण पर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए, ताकि लोगों की परेशानियां बिना देरी दूर हो सकें।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शूरवीरों को नमन

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मातृभूमि की अखंडता और गौरव की रक्षा में संलग्न सैनिकों, शूरवीरों और शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन उन अमर बलिदानियों को समर्पित है, जिन्होंने अदम्य साहस और पराक्रम के साथ राष्ट्र रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। शहीदों के परिवारों की सहायता और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए समाज को सदैव आगे आना चाहिए। बिरला ने कहा कि हमारी सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए समर्पित जवानों का सम्मान तथा उनके परिजनों का सहयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery