Friday, September, 26,2025

सहकारिता आंदोलन से संवर रहा ग्रामीण भारतः बिरला

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कोटा में आयोजित गोपाल क्रेडिट कार्ड महा ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के आर्थिक-सामाजिक जीवन में बड़ा परिवर्तन ला रहा है और आज यह जनकल्याण की मजबूत आधारशिला बन चुका है। बिरला ने कहा कि सहकारिता आंदोलन केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी माध्यम है।

यह आवश्यक है कि हर गांव की महिला आत्मनिर्भर बने, हर किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले और हर बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित
भविष्य पाए। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है और यही नया भारत है, इसमें हजारों महिलाएं सहकारिता से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता सशक्तीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत इस अवसर पर 1539 किसानों को 1047.37 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। समारोह में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के 554 किसानों को 418.96 लाख, लाडपुरा के 317 किसानों को 268.55 लाख, पीपल्दा के 447 किसानों को 214.11 लाख, रामगंजमंडी के 206 किसानों को 130.75 लाख और कोटा उत्तर के 15 किसानों को 15 लाख रुपए के ऋण चेक वितरित किए गए।

दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर संग खुलेगी कोटा के किसानों की समृद्धि की राहः लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर कोटा-बूंदी क्षेत्र के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है। यहां की सब्जियां और कृषि उत्पाद कुछ ही घंटों में बड़े बाजारों तक पहुंचेंगे, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों और महिलाओं से आह्वान किया कि वे सहकारिता आंदोलन से जुड़कर अपने उत्पाद बड़े पैमाने पर बाजार तक पहुंचाएं और आर्थिक समृद्धि हासिल करें। कार्यक्रम को सहकारिता एवं जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भी संबोधित किया।

महिलाओं की भागीदारी से सहकारिता बनी आत्मनिर्भरता की ताकत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन से हजारों महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। डेयरी क्षेत्र में 20 हजार से अधिक महिलाएं सक्रिय हैं और प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक दूध का संग्रहण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केवल दूध ही नहीं, बल्कि सब्जियों और अन्य उत्पादों को भी सहकारिता मॉडल से जोड़ा जाएगा। मदर डेयरी जैसे संस्थानों से जुड़कर यहां प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित होंगे, जिससे किसानों और महिलाओं को बेहतर मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि छोटे प्रयास भी बड़े आर्थिक मॉडल गढ़ सकते हैं, जैसा कि कई स्वयं सहायता समूह करोड़ों रुपए का कारोबार कर दिखा चुके हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery