Tuesday, April, 22,2025

कुश्ती भारत का परंपरागत खेल और गौरव का प्रतीकः ओम बिरला

कोटा: नयापुरा स्थित खेल परिसर के रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार को हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नगाड़ा बजाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत की मिट्टी में रचा-बसा एक परंपरागत खेल है, जिसने ओलंपिक और एशियन गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को बार बार गौरवान्वित किया है। उद्घाटन समारोह में देश के 26 राज्यों के 800 से अधिक पहलवानों ने मार्च पास्ट किया। टीम लीडर प्रदेश का प्लेकार्ड हाथ में लिए मंच के सामने से गुजरे और पीछे-पीछे राज्य की पूरी टीम चली, जिससे एक अत्यंत मनमोहक दृश्य सामने आया। ओम बिरला ने कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से ऐसे युवाओं को मंच देगी जो भविष्य में भारत के लिए मेडल जीत सकते हैं। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, विधायक संदीप शर्मा व कल्पना देवी भी मौजूद रहे।

कोटा में कुश्ती अकादमी की मांग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कुश्ती ने पिछले पांच ओलम्पिक खेलों में भारत को पदक दिलाया है। कुश्ती की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ रही है। कोटा में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता निश्चित तौर पर यहां के खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन सिद्ध होगी। उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि कोटा में कुश्ती की एक अकादमी स्थापित की जाए जिससे हम बचपन से ही भविष्य के खिलाड़ी तैयार कर सकें।

बुजुर्ग पहलवानों को हर माह दस हजार रु.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बुजुर्ग पहलवानों की पीड़ा बताई। उन्होंने कहा कि राजस्थान कुश्ती संघ अब ऐसे पहलवानों को आर्थिक सहायता देगा, जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं और बुजुर्गावस्था में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने घोषणा की कि 60 वर्ष से ऊपर के राजस्थान केसरी पहलवानों को 10,000 रुपए मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी। समारोह में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने आईपीएल की तर्ज पर कुश्ती लीग शुरू करने और इस खेल को गांवों से शहरों तक ले जाने की योजना की भी जानकारी दी।

बिरला ने जेईई मेन्स-2025 टॉपर से की मुलाकात

जेईई मेन्स 2025 (सेशन-2) में टॉप करने वाले ओडिशा के ओमप्रकाश बेहरा से रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। ओमप्रकाश इस समय कोटा में अध्ययनरत हैं। ओम बिरला ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि ओमप्रकाश की यह ऐतिहासिक उपलब्धि उनके अथक परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। यह कोटा की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्कृति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश की सफलता में उनके माता-पिता का त्याग और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, उन्होंने जेईई मेन्स 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं दीं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery