Sunday, April, 06,2025

हाईटेंशन लाइन का तार टूटा बाइक समेत 3 युवक जिंदा जले

नागौर: जिले के मुंडवा उपखंड क्षेत्र के मुदियाड़ गांव के पास रविवार दोपहर करीब 12 बजे टूटे पड़े हाईटेशन लाइन के तार का करंट लगने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जहां बाइक जलकर खाक हो गई, वहीं तीनों युवकों के शव बुरी तरह से जलने के कारण क्षत-विक्षत हो गए। मृतकों की पहचान मुदियाड़ गांव निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी व जेठाराम देवासी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य सायरराम देवासी ने बताया कि तीन युवक मुंदियाड़ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कड़लू की ओर जा रहे थे। गांव से निकलते ही करीब एक किलोमीटर दूर बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। करंट लगने से आग लग गई, जिससे युवकों के साथ मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मौके पर धरना दे दिया।

डिस्कॉम की लापरवाही फिर उजागर

गौरतलब है कि डिस्कॉम की ओर से हर साल करोड़ों रुपए बिजली लाइनों के रखरखाव पर खर्च किए जाते हैं, इसके बावजूद आए दिन हादसे हो रहे हैं। मौके पर जानकारों ने बताया कि गुंदियाड़ के पास रविवार को बिजली लाइन टूटने के बावजूद तार में करंट प्रवाहित होता रहा, जबकि जीएसएस पर यदि वीसीबी लगी हो तो हाथों-हाथ करंट बंद हो जाना चाहिए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अधिकतर जीएसएस पर वीसीबी खराब पड़ी है। ठेके पर संचालित जीएसएस पर अकुशल कार्मिक लगे हैं, जिन्हें जीएसएस संचालन की जानकारी नहीं है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं और जब हादसा होता है तो मुआवजा देकर इतिश्री कर ली जाती है।

हनुमान बेनीवाल ने की कार्रवाई की मांग

हादसे की सूचना मिलने पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि नागौर संसदीय क्षेत्र के खींवसर विधानसभा क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी, जेठाराम देवासी का मुदियाड़ से कड़लू मार्ग पर विद्युत की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने का मामला अत्यंत दुखद है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विद्युत लाइनों के रख रखाव में करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद हाईटेंशन लाइनों के तार नीचे पड़े रहते हैं। मेरी राजस्थान सरकार से मांग है कि मृतक आश्रितों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए व तत्काल अजमेर डिस्कॉम के मूंडवा में कार्यरत सहायक अभियंता को निलंबित किया जाए। मैंने मामले को लेकर अजमेर डिस्कॉम के एमडी से दूरभाष पर वार्ता की है।

विधायक डांगा ने दिया आश्वासन

धरने में मुंदियाड़ के पूर्व सरपंच दिनेश फरड़ौदा, सायरराम देवासी सहित आसपास के जनप्रतिनिधि भी शामिल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा भी मौके पर पहुंचे तथा उचित कार्रवाई व मदद का आश्वासन दिया।

लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई हो : ज्योति

पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने एक्स पर लिखा कि मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery