Thursday, January, 29,2026

रणथंभौर से टाइगर T-2408 को कोटा के मुकुंदरा में किया शिफ्ट

कोटा: नए साल में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के लिए खुशी की खबर आई है। रणथंभौर नेशनल पार्क से शुक्रवार को नर बाघ टी- 2408 को मुकंदरा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया।

वन विभाग की टीम ने रणथंभौर के खंडार रेंज से नर बाघ 2408 को ट्रॅकुलाइज किया, जिसे दोपहर 2 बनकर 25 मिनट पर मुकंदरा रिजर्व में रिलीज किया गया। मुकंदरा टाइगर रिजर्व में फिलहाल 5 टाइगर हैं। इनमें तीन बाधिन, एक बाघ और एक 7-8 माह का शावक है। डीएफओ मुकंदरा टाइगर रिजर्व मुथु सोमसुंदरम ने बताया कि वन विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह 8 बजे नर बाघ टी 2408 को रणथंभौर टाइगर रिजर्व के खण्डार रेंज से ट्रेंकुलाइज किया है। इस बाघ की उम्र 4 साल है। उसे रेडियोकॉलर पहनाया गया। फिर सुरक्षित तरीके के कोटा लाया गया। दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर बाघ को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के 21 हेक्टेयर के सॉफ्ट एनक्लोजर में रिलीज कर दिया गया। अब उसकी 24 घंटे तक निगरानी की जाएगी।

T-120 से भिड़ा था T-2408 बाघ

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के डीसीएफ मुथु सोमसुंदरम ने बताया कि टी-2408 हाल ही में पर्यटक जोन नंबर-3 में पहुंचकर बाघ टी-120 से भिड़ गया था। बाघ टी-2408, बाघिन टी-93 और बाघ टी-96 का शावक है, जबकि उसका भाई टी-2407 रणथंभौर में मौजूद है।

टाइगर शिफ्टिंग में ये रहे शामिल

रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर, उप फील्ड डायरेक्टर (RTR), मुकुंदरा टाइगर रिजर्व कोटा के उप फील्ड डायरेक्टर, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी के उप फील्ड डायरेक्टर व उप वन संरक्षक, वन्यजीव विशेषज्ञ और फील्ड बायोलॉजिस्ट शामिल थे। पूरे अभियान की निगरानी मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, राजस्थान द्वारा की गई।

रणथंभौर में गणेश धाम के गेट पर आई बाघिन सुल्ताना

सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बाधिन 'सुल्ताना' (टी-107) एक बार फिर शुक्रवार को दोपहर में गणेश धाम पर आ गई। गणेश धाम गेट के पास बने फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर चहल-कदमी की। वन विभाग ने एहतियातन आवाजाही का रास्ता बंद कर दिया, जिससे सफारी पर जाने वाले जिप्सी व कैंटरों की लंबी कतार लग गई। पर्यटकों में सुल्ताना को कैमरे और मोबाइल में कैद
करने के लिए होड़ मच गई। इससे पहले 5 दिसंबर की वह अपने शावकों को मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले जाती नजर आई थी। वन विभाग के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे बाघिन सुल्ताना गणेश थाम गेट के पास बनी फरिस्ट चेक पोस्ट पर दिखाई दी। गेट से बाहर निकलकर बाधिन सुल्ताना ने करीब 5 से 7 मिनट तक चहल कदमी की। इसके बाद सुल्ताना अटल सागर की तरफ निकल गई।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery