Thursday, January, 29,2026

जोधपुर में एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी, केमिकल जब्त, 6 अरेस्ट

जोधपुर: जोधपुर ग्रामीण पुलिस और गुजरात एटीएस ने शेरगढ़ इलाके में एमडी ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने शेरगढ़ के सोइंतरा गांव में फैक्ट्री पर छापा मारकर एमडी ड्रग्स बनाते हुए आरोपियों को पकड़ा है।

पुलिस ने मौके से केमिकल से भरे कई जार भी जब्त किए। उससे करीब दो करोड़ रुपए की MD ड्रग्स बनाई जा सकती थी। इसे बनाकर प्रतापगढ़ के तस्कर को देना था। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी देर रात फैक्ट्री पर आकर नशे का केमिकल तैयार करते थे और सुबह से पहले वहां से निकल जाते थे।
दरअसल, गुजरात एटीएस की टीम रविवार अलसुबह वांटेड आरोपी मोनू ओझा की तलाश में बालोतरा के सिरमखिया गांव पहुंची थी। यहां डूंगरसिंह के मकान में छिपे मोनू और गोविंद सिंह सहित 5-6 बदमाशों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने शेरगढ़ क्षेत्र के सोइंतरा गांव में फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने की जानकारी दी। इसके बाद गुजरात एटीएस और शेरगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सोइंतरा गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से एमडी ड्रग्स बनाने के लिए उपयोग होने वाले रासायनिक पदार्थों से भरे लगभग 5-6 जार मिले, जिसे जब्त कर लिया। एसपी ग्रामीण नारायण टोगस भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड गोविंद सिंह और उसके साथी रात में मोटरसाइकिल से फैक्ट्री में आकर रासायनिक प्रक्रिया पूरी करते और फिर लौट जाते थे। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

ड्रग्स फैक्ट्री के कारोबार में ये थे शामिल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में 6 आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने डूंगरसिंह (50) निवासी सिमरखिया, अलीमुद्दीन (58) निवासी प्रतापगढ़, गोविंद सिंह (40) निवासी सोइंतरा शेरगढ़, मोनू ओझा (36) निवासी अहमदाबाद, रणविजय सिंह (50) निवासी प्रतापगढ़ व अजीज खान (48) निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है।

लग्जरी कार में ड्रग्स तस्करी 3.8 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त

बाड़मेर। गुड़ामालानी कस्बे में रविवार अलसुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबरी लग्जरी कार से 3 क्विंटल 8 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। नाकाबंदी तोड़कर भागी कार को रोकने के लिए पुलिस ने रोड पर स्टॉपर लगाए, जिससे कार के टायर पंक्चर हो गए। इसके बावजूद तस्कर कार को करीब एक किमी तक दौड़ाते हुए कृषि मंडी के पास गड्डों में छोड़कर फरार हो गए। घटना अहिंसा सर्किल की है। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस को कार में 16 कट्टों में 46 लाख रुपए का डोडा-पोस्त मिला है। गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की कार में डोडा पोस्त भरकर गुड़ामालानी की ओर लाई जा रही है। इस पर अहिंसा सर्किल पर नाकाबंदी की गई, जब संदिग्ध इनोवा कार पहुंची तो पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन कार ड्राइवर तेज रफ्तार में कार भगा ले गया। पहले से लगाए गए स्टॉपर पर चढ़ने से गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, बावजूद इसके तस्कर कार दौड़ाते रहे। इसके बाद कृषि मंडी के पास अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर कार छोड़कर भाग गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery