Saturday, April, 19,2025

महावीर जयंती पर दिखा भक्ति, सेवा और संस्कृति का संगम

करौली: श्रीमहावीरजी कस्बे में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक मेले में गुरुवार को महावीर जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह श्रीमहावीरजी मंदिर के कटला प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद मंदिर में झंडारोहण किया गया। इस दौरान विविध धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही, जल यात्रा निकाली गई और स्कूली बच्चों को मोदक वितरित किए गए। वहीं, अस्पताल में मरीजों और हिण्डौन जेल में बंदियों को फल बांटे गए। यहां श्री वीर संगीत मंडल, जयपुर के सहयोग से सामूहिक पूजन हुआ। अपराह्न कलशाभिषेक के पश्चात एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। समारोह में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग, बैसाखी, कैलीपर्स और असमर्थ एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। संध्याकालीन सामूहिक आरती और शास्त्र प्रवचनों के बाद, रात्रि में श्री महावीर जी स्थित दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कटला के पूर्वी पांडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। साथ ही, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान के सौजन्य से राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हुआ।

करौली में जिनेंद्र भगवान की सजी पालकी

करौली में सकल जैन समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। इसमें जिनेंद्र भगवान की प्रतिमा वाली पालकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम की शुरुआत जिनालय में स्नात्र पूजा और 16 स्वप्न बोलियों के आयोजन से हुई। शोभायात्रा में महिलाएं त्रिशला माता के 16 स्वप्नों के प्रतीक चिह्न लेकर चलीं। घुड़सवार श्रद्धालु धर्म पताकाएं लेकर आगे बढ़ रहे थे। यात्रा के दौरान मार्ग में जैन धर्मावलंबियों ने जगह-जगह आरती कर जिनेंद्र भगवान का स्वागत किया। भगवान महावीर के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

हिण्डौन सिटी में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत

हिण्डौन सिटी में भगवान श्री महावीर के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा वर्धमान नगर स्थित जैन स्थानक से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, नई मंडी, मोहन नगर, श्वेतांबर स्थानक, अस्पताल चौराहा, मनीराम पार्क, शीतला चौराहा, डेम्प रोड, कटरा बाजार होते हुए केशवपुरा स्थित प्राचीन जैन मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा मार्ग मैं विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार सजाए गए थे, जहां समाज बंधुओं द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का शीतल पेय, ठंडाई, फल व शर्बत से स्वागत किया गया। यात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा, बैंड, डीजे, घुड़सवारों सहित हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल रहे। इस अवसर पर जैन समाज ने 'जियो और जीने दो' के आदर्श को अपनाने का संदेश दिया। साथ ही, समाज के लोगों ने गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल व वस्त्र वितरित कर सेवा कार्य किए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery