Sunday, April, 06,2025

कोटा को नई ट्रेन... दिल्ली-इंदौर की कनेक्टिविटी होगी मजबूत

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा को रेल सुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सौगात मिली हैं। कोटा से दिल्ली और इंदौर तक रेल कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए लिए नई ट्रेन, नई मेमो ट्रेन और मेंटीनेंस पिटलाइन को मंजूरी दी है। ये सुविधाएं रेल यात्रियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएंगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और अधिक सशक्त बनाएंगी। गत दिसंबर में कोटा-बूंदी रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को कोटा से इंदौर व दिल्ली के लिए नई ट्रेन शुरू करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे। इस दिशा में रेलवे ने कोटा मंडल के लिए नई रेल सुविधाओं की मंजूरी दी।

बिरला के निर्देश पर रेलवे द्वारा दिल्ली और इंदौर के बीच नई ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन नई तकनीक से बने आधुनिक कोचों के साथ चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन रात 11:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और सुबह 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दिन के समय इंदौर से रवाना होगी और कोटा रात 9:40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह प्रातः 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कोटा से दिल्ली और इंदौर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनेगी और यात्रा को और सुगम बनाएगी। लोकसभा अध्यक्ष अप्रैल में ट्रेन का शुभारंभकरेंगे।

ओम बिरला ने संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्यों से की भेंट

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्यों के साथ भेंट की। इस दौरान संसदीय कार्यप्रणाली, बजटीय प्रावधानों और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने समिति की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सार्थक संवाद और ठोस अनुशंसाओं के माध्यम से संसदीय कार्यों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं और सरकारी व्यय की निगरानी को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। प्राक्कलन समिति संसद की प्रमुख समितियों में से एक है, जो सरकार के बजटीय आवंटन और व्यय की समीक्षा करती है। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिससे प्रशासनिक पारदर्शिता को और मजबूत किया जा सके।

नई मेंटीनेंस पिटलाइन की स्वीकृति

रेलवे ने कोटा के लिए एक नई मेंटीनेंस पिटलाइन को मंजूरी दी है। वर्तमान में पिटलाइन की कमी के कारण कोटा से नई ट्रेनों के संचालन में भी समस्या आती थी। नई पिटलाइन के बनने से कोटा से नए स्थानों के लिए ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं बढ़ेंगी, साथ ही समय पर मेंटीनेंस होने से ट्रेनें समय पर संचालित हो सकेगी। कोटा में अभी 2 स्टैन्डर्ड पिटलाइन और एक सामान्य पिटलाइन है। पुरानी पिटलाइन की जगह नई पिटलाइन बनाई जाएगी, जिसकी क्षमता 24 कोच की होगी। इसके बाद कोटा में वंदे भारत सहित एल. एच.बी. कोच का मेंटीनेंस हो सकेगा। पिटलाइन का निर्माण लगभग 9-10 महीनों में पूरी होने की उम्मीद है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery