Monday, April, 07,2025

सरपंच बनाती रही बहाने, मंत्री बोले... 8 दिन में सफाई नहीं हुई तो खैर नहीं

कोटा: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को कोटा जिले की मंडाना ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को गांव में सफाई नहीं होने की शिकायत की। तभी सरपंच संतोष मेवाड़ा भी मौके पर पहुंचीं। दिलावर ने सरपंच से गांव में सफाई के बारे में पूछा। इस पर सरपंच ने कहा कि अधिकारी उनकी सुनते ही नहीं। मैं जो काम करवाती हूं, उसकी एईएन एमबी नहीं भरते। इस पर मंत्री कहा कि जब सफाई हुई ही नहीं, तो एईएन एमबी किसकी भरेगा? यदि ठेकेदार काम नहीं कर रहा है तो उसे ब्लैकलिस्ट करो। गांव में टूटी नालियां देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई।

इस पर सरपंच ने वीडीओ से एक अप्रैल के बाद काम शुरू करवाने की बात कही। इस पर दिलावर ने वीडीओ से फोन पर बात कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अगर 8 दिन के अंदर गांव की सफाई नहीं हुई, तो सरपंच और वीडीओ की खैर नहीं। सरपंच मेवाड़ा ने मंत्री को शिकायत की कि सफाई कर्मचारी काम ही नहीं करते। इस पर मंत्री ने पूछा, कितने रुपए देते हो उनको ? सरपंच ने 1400 रुपए महीने बताए। इस पर मंत्री ने कहा कि 1400 रुपए में सफाई कर्मचारी कैसे काम करेगा? हमने आठ घंटे काम करने के 9000 हजार रुपए महीने के तय किए हैं। पूरा पैसा दोगे तो वो पूरा काम करेगा।

10 हजार की आबादी वाले गांवों में ओपन जिम

इसके बाद मंत्री दिलावर रामगंजमंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए। दिलावर ने कार्यकर्ताओं के साथ बर्तन बैंक के बर्तनों में भोजन किया। दिलावर ने स्वयं अपने हाथों से पार्टी कार्यकर्ताओं को भोजन परोसा। इस मौके पर दिलावर ने कहा कि मैंने जो भी आपसे वादे किए हैं। उन्हें वे पूरा करेंगे। दीपावली के बाद किसानों को तकली बांध का पानी मिलने लगेगा। इसके लिए 21 करोड रुपए रिलीज करवाए हैं। इस मौके पर मंत्री ने 10 हजार की जनसंख्या वाले गांवों में ओपन जिम खोलने की घोषणा की।

मंत्री ने किया प्रदेश के पहले बर्तन बैंक का शुभारंभ

मंत्री दिलावर ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति खैराबाद में प्रदेश के पहले स्टील बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। बर्तन बैंक में 900 सेट स्टील बर्तन रखे गए हैं। इस मौके पर दिलावर ने कहा कि शादी समारोह जैसे सामाजिक आयोजनों में बड़ी संख्या में डिस्पोजल आइटम का उपयोग किया जाता है, जो समारोह समाप्ति के बाद गंदगी का ढेर बन जाते हैं। इससे बचने का सबसे बड़ा तरीका यही है कि इनका इस्तेमाल बंद किया जाए। इस मौके पर प्रधान कलावती मेघवाल, कोटा उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, सरपंच शांति बाई, रामगंजमंडी एसडीएम नीता बसिटा सहित भाजपा नेता एवं अधिकारी उपस्थित थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery