Wednesday, April, 09,2025

तुम लोग गरीबों के हक पर भी डकैती डाल रहे होः मदन दिलावर

कोटा: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रविवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्डों में होली मिलन के लिए निकले। वार्ड आठ के धरमपुरा भील बस्ती में होली मिलन के बाद दिलावर का काफिला बंदा गांव पहुंचा। यहां होली मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री से गांव की अन्नपूणां रसोई में अनियमितता की शिकायत की।

ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि संचालक प्रशांत भोजन के अतिरिक्त पैसे ले रहा है। इस पर मंत्री ने रसोई संचालक को बुलाकर पूछताछ की और फटकार लगाई। बाद में दिलावर ने कलेक्टर को फोन कर बंधा गांव की अन्नपूर्णा रसोई को निरस्त करने के निर्देश दिए।

10 रु. और ले रहा था

पूछने पर मंत्री को रसोई संचालक प्रशांत ने बताया कि वह 8 रुपए में 5 रोटी और सब्जी देता है। अतिरिक्त मांगने पर दूसरा कूपन 10 रुपए का कटता है। मंत्री ने पूछा कि किसके कहने पर 10 रुपए ले रहे हो, तो प्रशांत ने बताया कि रसोई पंकज विजयवर्गीय को आवंटित है। उसने ही 5 रोटी के बाद 10 रु. लेने का बोल रखा है। इस पर मंत्री ने फटकार लगाई कि राज्य सरकार गरीबों को सस्ता भोजन करने के लिए 8 रुपए में भरपेट भोजन की योजना लेकर आई है और तुम लोग गरीबों के हक पर भी डकैती डाल रहे हो।

ग्राम पंचायतों में गंदगी देख भड़के मंत्री दिलावर

कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा की तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। दिलावर ने तीनों ही ग्राम पंचायत में गंदगी के ढेर देखकर नाराजगी जताई। दिलावर का काफिला ग्राम पंचायत मुंडला के नयागांव अहिरान पहुंचा। यहां लोगों से पंचायत की ओर से नियमित सफाई के बारे में पूछा, तो लोगों ने बताया कि सफाई नहीं होती। मंत्री ने जिला परिषद कोटा के सहायक अभियंता को एक-एक चीज नोट कर रिपोर्ट देने को कहा। इसके बाद दिलावर ग्राम पंचायत दीगोद पहुंचे। यहां व्यापारियों ने बताया कि वे खुद पैसे देकर सफाई करवाते हैं। यहां से मंत्री निमोदा हरिजी पहुंचे। पंचायत कार्यालय की दुर्दशा देख कर मंत्री भड़क गए। भवन में गंदगी और मलबे के ढेर लगे मिले। मंत्री ने सहायक अभियंता को कहा कि इसकी फोटो ले लो और रिपोर्ट बनाओ। सरपंच और वीडीओ से पूरी वसूली करूंगा।

पंचायत की संपत्ति सरपंच ने बेच दी

निमोदा हरिजी ग्राम पंचायत के लोगों ने मंत्री को बताया कि सरपंच नन्द लाल मीणा ने पंचायत की संपत्ति पट्टियां बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के निजी तौर पर बेच दी। आपत्ति करने पर सरपंच ने धमकाया कि जिसको भी शिकायत करनी है कर दो, कुछ नहीं होगा। मंत्री दिलावर ने मौके पर मौजूद पंचायत के नरेगा सहायक ओम प्रकाश को निर्देश दिए कि तुम इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजो। मैं कार्रवाई करूंगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery