Thursday, November, 27,2025

ग्रामीणों की हुंकार... सेंचुरी के नाम पर विस्थापन मंजूर नहीं

करौली: धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व सेंचुरी के प्रस्ताव के विरोध में मंगलवार को मंडरायल क्षेत्र स्थित खान की चौकी पर सर्व समाज की विशाल महापंचायत हुई। हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने सेंचुरी की आड़ में संभावित विस्थापन को लेकर तीखा रोष प्रकट किया। मंच पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि सेंचुरी के नाम पर विस्थापन मंजूर नहीं है।

ग्रामीणों के एक स्वर में कहा कि गांवों को उजाड़कर परियोजना लागू करना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। महापंचायत में वक्ताओं ने टाइगर रिजर्व के प्रस्ताव को जनविरोधी करार दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सदियों से बसे गांव, खेती-बाड़ी, गोचर भूमि और आजीविका के स्थायी साधनों पर होने वाले संकट की अनदेखी कर सरकार वन्यजीव संरक्षण के नाम पर लोगों को बेघर करना चाहती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टाइगर रिजर्व की प्रक्रिया में स्थानीय लोगों से संवाद, सर्वे और सहमति जैसे बुनियादी पहलू पूरी तरह नजरअंदाज किए गए।

सरकार ने 15 दिन में निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन होगा उग्रः रमेश मीणा

महापंचायत में सपोटरा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई एकजुटता से ही जीती जा सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार 15 दिन में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो चंदेलीपुरा में और बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। मीणा ने आंदोलन को व्यापक स्वरूप देने और गांव-गांव जाकर समर्थन जुटाने की अपील की।

गांव नहीं छोड़ने का लिया संकल्प

महापंचायत में उपस्थित हजारों ग्रामीणों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे अपने गांवों को किसी भी हालत में खाली नहीं करेंगे और टाइगर सेंचुरी के प्रस्ताव का विरोध लगातार जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकार वार्ता के लिए आगे नहीं आएगी, तो आंदोलन को और अधिक उम्र व व्यापक किया जाएगा।

महापंचायत में ग्रामीणों की तीन प्रमुख मांगें

  • केंद्र सरकार करौली-धौलपुर टाइगर रिजर्व सेंचुरी की अधिसूचना को तुरंत रद्द करे।
  • राज्य सरकार किसी भी प्रकार की जमीन पर बसे और खेती करने वाले ग्रामीणों को खातेदारी अधिकार देकर मालिकाना हक प्रदान करे।
  • राजस्व गांवों के बीच के पुराने सरकारी रास्तों को राजस्व अभिलेखों में पुनः खोलकर सुरक्षित किया जाए।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery