Monday, April, 21,2025

शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब... अल सुबह से लगी कतारें

करौली: प्रसिद्ध शक्तिपीठ कैला देवी में चैत्र नवरात्र का शुभारंभ घट स्थापना के साथ हुआ। पहले दिन ही मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगला आरती के लिए सुबह 4 बजे से ही भक्तों की कतारें लग गई। श्रद्धालुओं को माता के दर्शन के लिए डेढ़ से दो घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। 26 मार्च से 17 दिवसीय मेले में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अब तक करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु कैला माता के दर्शन कर चुके हैं। नवरात्र के दौरान मंदिर में 9 दिन तक विशेष अनुष्ठान होंगे। इनमें शतचंडी पाठ, भैरव स्तोत्र पाठ और कन्या-लांगरा पूजन शामिल हैं। यहां पूर्व राज परिवार के राज ऋषि प्रकाश जती के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई।

15 पंडित पूजन और अनुष्ठान करेंगे

मंदिर में 15 पंडित विशेष पूजन और अनुष्ठान करेंगे। मेले में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में धोक लगाकर माता को प्रसादी और चुनरी चढ़ाकर खुशहाली की मनौती मांगी। कैलादेवी देश के प्रमुख शक्ति पीठों में शामिल है। माता के मंदिर की सेवा, व्यवस्था पूर्व राज परिवार संभालता है। मेले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी सुबह से मंदिर परिसर में तैनात रहे।

108 मीटर लंबी चुनरी के साथ जीणमाता का भरा मायरा

सीकर। जिले के शक्तिपीठ मां जीण भवानी का चैत्र नवरात्र लक्खी मेला रविवार से शुरू हुआ। मेला 7 अप्रैल तक चलेगा। मेले में हजारों की संख्या में भक्त उमड़े। देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। रंग-बिरंगे फूलों से माता का गर्भगृह सजाया गया। साथ ही, मां जीण भवानी को विशेष चांदी के वर्क से तैयार की गई पोशाक पहनाई गई। नवरात्र के पहले दिन हर्षनाथ मंदिर के पुजारी 108 मीटर लंबी लाल चुनरी लेकर बैंड-बाजे के साथ मां जीण का मायरा भरने के लिए जीणमाता मंदिर में आए। यहां मंदिर में भात भरने की पूरी रस्म अदा की गई। मेले में सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार एआई तकनीक के 100 कैमरे लगाए गए हैं। इनसे भक्तों की काउंटिंग व ट्रैकिंग आसानी से हो सकेगी। इसके अलावा 300 सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेले पर नजर रखी जा रही है और 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें से 100 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में मंदिर परिसर में लगाए हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery