Wednesday, August, 13,2025

लोगों ने हाईवे किया जाम, 44 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

सिरोही: जिले के रेवदर में रविवार शाम को हुई 12वीं के छात्र रविंद्र सिंह उर्फ कालू की संदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार को तीसरे दिन लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मंगलवार सुबह छात्र और ग्रामीण 'जस्टिस फॉर रविंद्र' की तख्तियां लेकर सड़क पर उतर आए और कांडला हाईवे जाम कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए सीओ मनोज गुप्ता, सीआई सीताराम, मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह, अनादरा थानाधिकारी सरिता बिश्नोई मौके पर पहुंचे। इस बीच पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई और विधायक मोतीराम कोली भी अस्पताल पहुंचे और जिला कलेक्टर से वार्ता कर दो घंटे में पोस्टमार्टम के लिए एक्सपर्ट भेजने का आश्वासन दिला। एसडीएम राजन लोहिया की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियों ने हाईवे से धरना हटाया। इसके बाद एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभुदयाल धानिया ने परिजनों से बातचीत की। एक्सपर्ट टीम के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंपा। इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव कुचामन (नागौर) ले जाया गया।

मेडिकल बोर्ड न बनाने से भड़का जन आक्रोश

मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन एक्सपर्ट की जगह सिरोही से सामान्य चिकित्सक डॉ. दिनेश राठौड़ को भेजा गया, जिससे ग्रामीण और छात्र भड़क उठे। गुस्साए ग्रामीणों और छात्रों ने हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं, कस्बे की सैकड़ों महिलाएं रैली के रूप में अस्पताल परिसर पहुंचीं और चिकित्सा विभाग के खिलाफ विरोध जताया।

ये है मामला

रविवार शाम को रेवदर की जैन गली में स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर छात्र रविंद्र सिंह की लाश ऊनी कंबल से बने फंदे से पंखे से लटकी मिली थी। पास ही एक नोटबुक मिली, जिसमें लिखा था तू तो मरेगा कालू। इस संदिग्ध मैसेज के बाद मामला और भी उलझ गया। छात्र के पिता धर्मवीर सिंह ने पड़ोस में किराए से रहने वाले एक प्राइवेट डॉक्टर दिनेश शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना से पहले दिनेश उनके पास आया था और एक वीडियो दिखाया, जिसमें रविंद्र डरा-सहमा रोता दिख रहा था और उसे धमकाया जा रहा था।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery