Thursday, December, 04,2025

टायर बर्स्ट कर रोकी SUV, 400 किलो डोडा पोस्त जब्त

जोधपुर: बिलाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नंबर प्लेट वाली एसयूवी में तस्करी कर ले जाए जा रहे 400 किलो से अधिक डोडा पोस्त की खेप जब्त की है। पुलिस ने वाहन रोकने के लिए उसके टायर बर्स्ट कर दिए, इसके बावजूद चालक कुछ दूरी तक गाड़ी भगाने में सफल रहा। बाद में पीछा कर वाहन को जब्त कर लिया। गाड़ी से अवैध मादक पदार्थ के अलावा हथियार भी मिला, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के अनुसार डीएसटी टीम और बिलाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप ले जाई जाने वाली है। इस पर बिलाड़ा थानाधिकारी सवाई सिंह और डीएसटी प्रभारी श्रवण कुमार भंवरिया के नेतृत्व में जयपुर-जोधपुर हाईवे स्थित बिलाड़ा बाईपास पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली एसयूवी दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का संकेत किया, लेकिन चालक वाहन को तेज गति से भगाते हुए नाकाबंदी तोड़ने लगा। स्थिति को देखते हुए डीएसटी के जवान वीरेंद्र चौधरी ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए एसयूवी के आगे के टायर बर्स्ट कर दिए, जिससे वाहन के टायर फट गए। इसके बावजूद चालक गाड़ी को पिचियाक की ओर मोड़कर करीब दो किलोमीटर तक ले भागा।

लूणी नदी के पुल के पास गाड़ी छोड़कर भाग गया तस्कर

पुलिस के लगातार पीछा करने पर चालक पिचियाक के पास लूणी नदी के ब्रिज पर वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस टीम ने आस-पास के क्षेत्र में उसकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 24 काले प्लास्टिक कट्टों में भरा कुल 415.52 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके अलावा एसयूवी से एक लोडेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी मिले। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कापरड़ा थानाधिकारी को सौंप दी है।

अभियान में भूमिका निभाने वालों को मिलेगा पुरस्कार

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पूरी कार्रवाई एएसपी भोपाल सिंह लखावत और डीएसपी अन्नाराज सिंह के निर्देशन में की गई। ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डीएसटी प्रभारी श्रवण कुमार भंवरिया, वीरेंद्र चौधरी, मदन मीणा, मुकन सिंह, हरेंद्र लोहरा, पप्पूराम तथा थाना स्तर से सवाई सिंह, अनिल कुमार, दशरथ सिंह, प्रकाश चंद और रामलाल को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान की जा चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं। पुलिस ने इसे हाल के दिनों में मादक पदार्थों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक बताया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery