Wednesday, November, 05,2025

एक साथ जली बारह चिताएं... रुदन ऐसा कि रो दिया मोक्षधाम

जोधपुर: फलोदी के मतोड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से जोधपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में जान गंवाने वाले 15 लोगों के शव सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले के साथ जोधपुर लाए गए। इनमें से 12 शवों का अंतिम संस्कार नैनची का बाग स्थित माली स्वर्गाश्रम में किया गया। पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल रहा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक महिला व उसके बच्चे का शव जावतो की बावड़ी भेजा गया, जहां शादी के बाद बेटी की अर्थी ससुराल से उठाने की परंपरा निभाई गई। टेंपो ट्रैवलर चालक निवासी फतेहपुरी का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मोक्ष धाम में एक साथ 12 चिता जली तो चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग मृतकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी मोक्ष धाम पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले खटुकड़ी का बास में एक घर में 6 शव पहुंचे तो हर किसी की आंखों से आंसू बहने लगे। खुश सांखला, उसकी मां मधु सांखला, गीता, सानिया, दिशा और रामेश्वरी की अर्थियां एक साथ उठीं। उधर, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद प्रशासन ने सोमवार को हाईवे किनारे से अवैध ढाबों को हटवाया।

अस्पताल पहुंचे मंत्री दिलावर

राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर का दौरा कर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और जिला अधिकारियों से फीडबैक लेकर घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने दुर्घटना के कारणों और जांच की स्थिति पर भी जानकारी ली तथा अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए

फलोदी क्षेत्र में ट्रोले और टेंपो ट्रैवलर की भिडंत में 15 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दो घायलों का इलाज एमडीएम अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस बीच सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री मदन दिलावर के साथ हुई वार्ता सफल रही। मंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिनके परिवार में तीन या इससे ज्यादा लोगों की मौत हुई है, उन्हें 25 लाख रुपए तक की सहायता राशि मिलीगी।

हरसंभव सहायता का आश्वासन

राज्य सरकार की ओर से जोधपुर और फलोदी के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान उनके साथ सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, भाजपा उपाध्यक्ष शिवकुमार सोनी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस
कमिश्रर ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और डीसीपी विनीत बंसल भी मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। अंतिम यात्रा में प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery