Saturday, April, 05,2025

हाथापाई और तोड़फोड़, तीन घंटे बंद रहे मंदिर के पट

सीकर: जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीणमाता मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर चल रहे लक्खी मेले के दौरान गुरुवार देर रात बड़ा विवाद सामने आया। यह विवाद मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों और बत्तीसी संघ के श्रद्धालुओं के बीच हुआ, जिसमें हाथापाई और तोड़फोड़ की नौबत आ गई। कुछ लोगों ने मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में कांच फोड़ दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि बत्तीसी संघ, जो 32 गांवों के लोगों का एक धार्मिक संघ है, हर साल चैत्र नवरात्र में षष्टी तिथि को जीणमाता मंदिर में धोक लगाता है।

इसी कड़ी में इस वर्ष भी बत्तीसी संघ मंदिर पहुंचा। इससे पहले प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में यह सहमति बनी थी कि जब बत्तीसी संघ दर्शन करेगा, तब केवल तीन पुजारी वहां मौजूद रहेंगे। जब संघ के लोग मंदिर पहुंचे, तो वहां अधिक पुजारी मौजूद थे। संघ के लोगों ने अतिरिक्त पुजारियों को हटाने की मांग की, लेकिन पुजारी हटने को तैयार नहीं थे। प्रशासन ने जब समझाइश की तो मंदिर ट्रस्ट के पुजारी और उनके समर्थक उम्र हो गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई और प्रशासनिक अधिकारियों को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।

स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर ट्रस्ट के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया, जिससे नाराज होकर मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के पट बंद कर दिए। पट बंद होने के कारण दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बत्तीसी संघ के सदस्य मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

कलेक्टर-एसपी ने सुलझाया मामला

रात को जब विवाद बढ़ता चला गया, तब प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हुए और दांतारामगढ़ एसडीएम मोनिका सामोर ने बत्तीसी संघ के सदस्यों से वार्ता कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। बाद में सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक मंदिर के पट बंद रहने के बाद अंततः प्रशासन और बत्तीसी संघ के हस्तक्षेप से मंदिर के पट फिर से खोल दिए गए और दर्शन व्यवस्था सामान्य हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery