Friday, September, 26,2025

सुलताना में जुटे 40 गांवों के किसान स्मार्ट मीटर योजना का जताया विरोध

झंझुनू: स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में बुधवार को सुलताना गांव स्थित पावर हाउस के सामने 40 गांवों के किसान, मजदूर और आम नागरिक एकजुट हुए। यहां हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने योजना का जमकर विरोध किया। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने चेताया कि अगर योजना को वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसानों ने स्मार्ट मीटर योजना को गरीबों के खिलाफ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये मीटर न केवल गलत रीडिंग दे रहे हैं, बल्कि इनके जरिए मनमाने और भारी बिजली बिल थोपे जा रहे हैं, जिससे किसान और मजदूर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। किसानों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में 3 से 5 गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जनता को लूटने का एक नया तरीका

किसान नेता पंकज धनखड़ ने योजना को गरीब और मध्यम वर्ग को आर्थिक रूप से तोड़ने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, पहले किसानों को मुफ्त या रियायती दरों पर बिजली मिलती थी, अब स्मार्ट मीटर लगाकर हर माह हजारों रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं। किसान, मजदूर और छोटा दुकानदार अब इन बिलों के बोझ से बुरी तरह दब गए हैं। धनखड़ ने कहा कि यह कोई तकनीकी सुधार नहीं, बल्कि जनता को लूटने का एक नया तरीका है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि यह योजना बंद नहीं की गई, तो सड़क से संसद तक आंदोलन किया जाएगा।

कनेक्शन काटने की दे रहे हैं धमकी

जनसभा में पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि झुंझुनूं जिले के कई हिस्सों में बिना सहमति और सूचना के लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं ने विरोध किया, उन्हें कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन ने 7 दिन के भीतर इस मुद्दे पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो पूरे जिले में क्रमिक धरने, चक्का जाम और बिजली घरों का घेराव किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery