Wednesday, April, 09,2025

भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

झालावाड: घंटियों के शहर झालरापाटन में रविवार को भगवान द्वारकाधीश को 62वीं विशाल परिक्रमा धूमधाम से निकाली गई। फाग उत्सव के तहत द्वारकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति और देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साढ़े तीन कोसी परिक्रमा में हाड़ौती अंचल के माथ ही मालवा-मध्यप्रदेश से भी हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। परिक्रमा की शुरुआत भगवान द्वारकाधीश के मंगला दर्शन और पूजा-अर्चना से हुई। मंदिर परिसर में ढोल नगाड़े, बैंड-बाजे और डीजे के साथ परिक्रमा शहर के प्रमुख मागों पीपली चौराहा, चौपड़िया बाजार, सूर्य मंदिर, इमली गेट, उमेदपुरा होते हुए वापस द्वारकाधीश मंदिर पहुंची।

रथ को हाथों से खींचने के लिए भक्तों में होड़

परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु भगवान द्वारकाधीश के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए दिखे। साथ ही, डीजे और भजनों पर झूमते गाते हुए अबीर और गुलाल के साथ फाग उत्सव की परिक्रमा पूरी की। भगवान द्वारकाधीश मंदिर परिसर में महाआरती के साथ 62वीं परिक्रमा पूर्ण हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल के साथ होली भी खेली। परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए शहरवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षों की। साथ ही, परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

महाप्रसादी का आयोजन

द्वारकाधीश समिति के अध्यक्ष रविराज पाटीदार ने बताया कि परिक्रमा के बाद द्वारकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के सौजन्य से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस बार महाप्रसादी वितरण में आगंतुक करीब 20 हजार श्रद्धालुओं को पंगत में बिठाकर भोजन कराया गया। परिक्रमा की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष तैयारियां की। पुलिस ने परिक्रमा मार्ग से गुजरने वाले यातायात को डायवर्ट किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आयोजन के दौरान पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे और व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे।

महिलाओं के कीमती आभूषण चोरी

द्वारकाधीश की 62 वी विशाल परिक्रमा के दौरान भीड का फायदा उठाकर चोरों ने चार महिलाओं के कीमती आभूषण चुरा लिए। महिलाओं ने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। इससे पहले फरवरी माह में आनंद धाम मंदिर में भी ऐसी ही चोरी की घटना हुई थी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery