Tuesday, November, 25,2025

सरकारी योजना में लगाई सेंध, पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग

झालावाड़: पुलिस ने सरकारी योजनाओं में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने ऐसे 6 हाईटेक ठग गिरफ्तार और 2 डिटेन किए हैं, जो पीएम किसान सम्मान निधि, जनआधार, आपदा प्रबंधन जैसी योजनाओं के सरकारी पोर्टलों में सेंध लगाकर अपात्र लोगों के खातों में रकम ट्रांसफर कर रहे थे। आरोपी सरकारी लॉगिन आईडी और पासवर्ड हासिल कर क्लोन वेबसाइट बनाते थे, जिनके जरिए वे योजनाओं का असली डेटा डाउनलोड कर उसमें हेरफेर करते थे। यह साइबर फ्रॉड नेटवर्क परहार जयपुर, भरतपुर, दौसा, जोधपुर, दिल्ली और पंजाब तक फैला हुआ था। गिरोह में स्टेट नोडल ऑपरेटर, कलेक्ट्रेट कर्मचारी, बैंक एजेंट, वेब डेवलपर और डेटा हैंडलर शामिल हैं। मामले में अब तक 11 हजार संदिग्ध बैंक खाते डेबिट फ्रीज कराए गए हैं, जिनमें करीब 1 करोड़ रुपए मिले हैं।

लाभार्थी की जगह खुद का खाता जोड़ा

एसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने अपात्र लोगों को भी फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजनाओं में लाभार्थी बना दिया। किसी योजना में लाभदेने के लिए संबंधित बैंक अकाउंट जोड़ा जाता है। अगर यह बैंक अकाउंट किसी और व्यक्ति का जोड़ दिया जाए, तो पूरा सिस्टम इस बात को ट्रेस नहीं कर पाता। ऐसे में ठगों ने अपने ही बैंक खातों को अटैच कर योजनाओं में मिलने वाली राशि को डायवर्ट किया। इसके लिए उन्होंने ऑपरेटर की मदद से डेटा में हेरफेर किया।

सुनन्त शर्मा गिरोह का मुख्य हैंडलर

गिरफ्तार मुख्य आरोपी किशनपोल, जयपुर निवासी मोहम्मद लईक जयपुर में पीएम किसान सम्मान निधि के स्टेट नोडल ऑफिस का ऑपरेटर है। इसने आरोपियों को जिला नोडल आईडी बनाकर दे दी। दिल्ली निवासी सुभाष उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अपात्र व्यक्तियों की लैंड सीडिंग के लिए डेटा उपलब्ध कराता था। भरतपुर का मोहम्मद शाहीद खान पहले भूमि विकास बैंक में संविदाकर्मी था, लईक के संपर्क में आकर लैंड सीडिंग करवाता था। पंजाब से गिरफ्तार रोहित कुमार और संदीप शर्मा पीएम किसान निधि की क्लोन वेबसाइटें तैयार करने में शामिल थे। सुनन्त शर्मा गिरोह का मुख्य हैंडलर था। डिटेन किए गए आरोपियों में फलोदी कलेक्ट्रेट में कार्यरत रमेशचंद और दौसा के लोटवाड़ा निवासी भागचंद ने भी अपात्र लाभार्थियों को जोड़कर धोखाधड़ी की।

5 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

एसपी अमित कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों कुलदीप ढोली, नरेश सैनी, विक्रम सैनी, राजू तंवर और भागचंद पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery