Tuesday, August, 12,2025

बेटियों के लिए कोसों दूर से विधायक के घर पहुंचीं महिलाएं

जैसलमेर: रेतीले धोरों में जहां महिलाएं आज भी परंपरागत मर्यादाओं में रहकर जीवन गुजारती हैं, वहां से घूंघट ओढ़े काफी संख्या में महिलाएं गुरुवार को सड़क पर उतरीं। यह दृश्य गुरुवार को जैसलमेर में देखने को मिला, जब ग्राम पंचायत बोहा के राजस्व गांव गोगदे से दर्जनों महिलाएं कई किलोमीटर का सफर तय कर विधायक छोटू सिंह भाटी के सरकारी आवास के बाहर पहुंच गईं। उनके हाथों में बेटियों की शिक्षा की पुकार थी और आंखों में भविष्य की चिंता। गोगदे गांव की इन महिलाओं की मांग थी कि उनके गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया जाए।

वर्तमान में विद्यालय में 127 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और 22 विद्यार्थी कक्षा 8 में हैं, जो कि सरकार के मानकों के अनुसार क्रमोन्नति के लिए पूर्णतः योग्य स्थिति है। महिलाएं इसके बाद जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और वहां भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस बार महिलाओं ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएंगीं।

शिक्षकों की कमी पर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, स्कूल के लगाया ताला

टोंक। टोंक जिले की दूनी तहसील क्षेत्र के आवां कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से चली आ रही स्टाफ की कमी को लेकर छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्राओं ने गुरुवार सुबह स्कूल पहुंचते ही गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया। इसकी सूचना आवां सरपंच दिव्यांश एम. भारद्वाज को मिली तो वे स्कूल पहुंचे और छात्राओं को समझाकर करीब 9 बजे ताला खुलवाया। इस दौरान छात्राओं को सरपंच ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में कलेक्टर से मिलकर स्कूल में टीचर लगाने की मांग करेंगे। इसके बाद सरपंच भारद्वाज सीधे टोंक पहुंचे और कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को अभिभावकों और छात्राओं की समस्या से अवगत कराते हुए टीचर लगाने की मांग का ज्ञापन दिया। इस पर कलेक्टर ने सरपंच भारद्वाज को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery