Monday, April, 07,2025

पूर्ववर्ती सरकारों में नहीं बढ़ा सीमा क्षेत्र में पर्यटन

जैसलमेर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन नहीं बढ़ने के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों की सोच हुआ करती थी कि सीमावर्ती क्षेत्र प्रतिबंधित रहे। वहां आवागमन न हो, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच यह है कि सीमावर्ती गांव हमारा आखिरी नहीं पहला गांव है। जब से उसको पहला गांव कहकर संबोधित करना शुरू किया है, उसी तरह से विकसित करना शुरू किया, उसका प्रभाव अब दिखाई देने लगा है।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में रविवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्र पर पर्यटन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हमने सेना और सीपीएफ के साथ इसको लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि अभी भारत सरकार के सहयोग से तनोट में जिस तरह से हम विकास कर रहे हैं। तनोट जाने वाले सभी दर्शनार्थी बबलियान वाला चौकी पर जाकर सीमा दर्शन कर सकें, इसकी भी योजना बीएसएफ के साथ मिलकर बनाई है। उन्होंने कहा, मेरा यह मानना है कि सीमा क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व बढ़ेगा, उतनी सीमाएं सुरक्षित रहेंगी।

राजस्थान सरकार लाएगी प्रस्ताव

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हाल ही में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के साथ बैठक हुई। बड़े स्तर पर हम जैसलमेर और पश्चिमी राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा दे सकें, उसको लेकर चर्चा की। राजस्थान सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो एक बार प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को दे, ताकि हम आइकॉनिक डेस्टिनेशन डेवलपमेंट की स्कीम में जैसलमेर को सम्मिलित कर पर्यटन संभावनाओं को विकसित करने के लिए काम कर सकें।

पूर्ववर्ती सरकार के सियासी स्वार्थ थे

जिले में परिसीमन के सवाल पर शेखावत ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह अनवरत प्रक्रिया है। पूर्ववर्ती सरकार में जिस तरह से राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए पंचायतों और स्थानीय निकायों में नगर पालिका के वाडों को तोड़ा-मरोड़ा गया था। अपने राजनीतिक हित के अनुरूप इन सबका डीलिमिटेशन करके जिस तरह से बनाया गया था, वह वापस दुरस्त हों, चीजें पारदर्शी तरीके से बनें और उसके साथ में वन स्टेट-वन इलेक्शन और वन नेशन-वन इलेक्शन की प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप, हम सब चुनाव करा पाएं, इस दृष्टिकोण से एक बार में यह डीलिमिटेशन किया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery