Thursday, April, 17,2025

बीएसएफ ने ‘ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा’ के तहत सीमा पर बढ़ाई चौकसी सीमा सुरक्षा बल का भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट घोषित

जैसलमेर : भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित सरहदी जिले जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार से विशेष एक्सरसाइज ‘ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा’ शुरू किया है। आगामी गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया है। जैसलमेर सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां पाकिस्तान से संबंधित अनैतिक गतिविधियों की भी आशंका बनी रहती है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में जब शीतलहर और धुंध का असर अधिक रहता है, तब सीमा पार से घुसपैठ की संभावना और बढ़ जाती है। इसको देखते हुए सीमा सुरक्षा बल ने ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा की शुरुआत की है। ऑपरेशन के तहत बीएसएफ के हैडक्वार्टर पर कार्यरत जवानों और अधिकारियों को सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है। पेट्रोलिंग और गश्त की गतिविधियों को भी बढ़ा दिया है, ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया
जा सके।  

कैमल पेट्रोलिंग और खुर्रा चैकिंग बढ़ाई

अभियान के तहत बीएसएफ के अधिकारी वाहनों से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। साथ ही कैमल पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा खुर्रा चैकिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। धुंध का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोई संभावना न हो, इसके लिए सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ की इंटेलीजेंस विंग भी सक्रिय हो गई है। साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों से तालमेल रखकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

ऑपरेशन के प्रमुख उद्देश्य

सीमा पर मैनपावर बढ़ाकर सुरक्षा को मजबूत करना।

सीमा पर तैनात जवानों की नफरी को बढ़ाना और उन्हें ऑपरेशन में डिप्लॉय करना।

निगरानी और खुफिया तंत्र को सुदृढ़ करना।

दिन और रात में सीमा पर डोमिनेशन बढ़ाना और सुरक्षा को प्रभावी बनाना।

प्रोटेक्शन ऑफ प्लान का रिहर्सल करना।

सीमा पर रखेंगे कड़ी निगरानी

कमांडेंट हरबंस सिंह ने बताया कि बीएसएफ अपनी रूटीन एक्सरसाइज के तहत गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा चलाती है। इस अभियान के तहत सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जैसलमेर जिले में हर साल इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जाती है। इस बार अत्याधुनिक हथियारों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही, सीमा से सटी पुलिस चौकियों पर विशेष निगरानी भी रखी जा रही है।

भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित सरहदी जिले जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार से विशेष एक्सरसाइज ‘ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा’ शुरू किया है। आगामी गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया है। जैसलमेर सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां पाकिस्तान से संबंधित अनैतिक गतिविधियों की भी आशंका बनी रहती है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में जब शीतलहर और धुंध का असर अधिक रहता है, तब सीमा पार से घुसपैठ की संभावना और बढ़ जाती है। इसको देखते हुए सीमा सुरक्षा बल ने ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा की शुरुआत की है। ऑपरेशन के तहत बीएसएफ के हैडक्वार्टर पर कार्यरत जवानों और अधिकारियों को सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है। पेट्रोलिंग और गश्त की गतिविधियों को भी बढ़ा दिया है, ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया
जा सके।

कैमल पेट्रोलिंग और खुर्रा चैकिंग बढ़ाई

अभियान के तहत बीएसएफ के अधिकारी वाहनों से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। साथ ही कैमल पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा खुर्रा चैकिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। धुंध का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोई संभावना न हो, इसके लिए सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ की इंटेलीजेंस विंग भी सक्रिय हो गई है। साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों से तालमेल रखकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

ऑपरेशन के प्रमुख उद्देश्य

सीमा पर मैनपावर बढ़ाकर सुरक्षा को मजबूत करना।

सीमा पर तैनात जवानों की नफरी को बढ़ाना और उन्हें ऑपरेशन में डिप्लॉय करना।

निगरानी और खुफिया तंत्र को सुदृढ़ करना।

दिन और रात में सीमा पर डोमिनेशन बढ़ाना और सुरक्षा को प्रभावी बनाना।

प्रोटेक्शन ऑफ प्लान का रिहर्सल करना।

सीमा पर रखेंगे कड़ी निगरानी

कमांडेंट हरबंस सिंह ने बताया कि बीएसएफ अपनी रूटीन एक्सरसाइज के तहत गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा चलाती है। इस अभियान के तहत सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जैसलमेर जिले में हर साल इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जाती है। इस बार अत्याधुनिक हथियारों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही, सीमा से सटी पुलिस चौकियों पर विशेष निगरानी भी रखी जा रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery