Saturday, April, 05,2025

इंदिरा गांधी नहरबंदी आज से, 27 अप्रैल से एक माह रहेगी पूर्ण बंद

जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान की लाइफलाइन मानी जाने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरबंदी बुधवार से शुरू होने जा रही है। यह नहरबंदी दो महीने तक चलने वाली है। ऐसे में नहरी किसानों को सिंचाई का पानी और लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि नहरबंदी के पहले 30 दिनों तक केवल पेयजल के लिए 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जबकि 27 अप्रैल से 27 मई तक नहर में पूरी तरह से पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। बता दें कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पेयजल और सिंचाई की आपूर्ति होती है। नहरबंदी के चलते इन जिलों में जल संकट गहराने की संभावना है।

जल संसाधन विभाग और जलदाय विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए जल भंडारण की तैयारियां शुरू कर दी। बता दें कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के रिजाइनिंग कार्य के लिए यह नहरबंदी की जा रही है। पंजाब में पूरे 60 दिन का क्लोजर रहेगा, जिसमें नहर की मरम्मत और सफाई का कार्य किया जाएगा। इस बार भी पंजाब सरकार की अनुमति के बाद ही नहरबंदी लागू की जाएगी।

ऐसे चलेगा नहरबंदी का काम

■ 26 मार्च से 27 मई तक 60 दिन की नहरबंदी।
■ 26 अप्रैल तक केवल पेयजल के लिए 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
■ 27 अप्रैल से 27 मई तक नहर पूरी तरह से बंद रहेगी।
■ 2018 से हो रहा रख रखाव का काम
■ पंजाब में 60 दिनों तक नहर बंद रहेगी।

हर साल अप्रैल में होती है नहर की मरम्मत

इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रिजाइनिंग और अन्य कार्यों के लिए 2018 में न्यू डेवलपमेंट बैंक से 3,291 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था। इसी के तहत इंदिरा गांधी मुख्य नहर और इसकी वितरिकाओं की रिजाइनिंग की जानी थी। 2018 में ही जल संसाधन विभाग ने लोहगढ़ हैड से इस कार्य की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद हर साल अप्रैल में नहरबंदी कर मरम्मत और सफाई का काम किया जाता है।

ग्रामीण इलाकों में होगी परेशानी

इस नहरबंदी से सबसे ज्यादा किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी होगी। गौरतलब है कि यह नहर राजस्थान के कई जिलों में पेयजल और सिंचाई की मुख्य स्रोत है, ऐसे में पानी की कमी से खेती और पशुपालन पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, सरकार और प्रशासन जल भंडारण और वैकल्पिक जल आपूर्ति के माध्यम से इस स्थिति से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery