Monday, December, 15,2025

हनुमानगढ़ में बवाल... किसानों व पुलिस में झड़प, गाड़ियां फूंकी

हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा गांव के पास एशिया के सबसे बड़े इथेनॉल प्लांट का निर्माण रोकने की मांग को लेकर बुधवार को भारी बवाल हो गया। हजारों की संख्या में ग्रामीण और किसान फैक्ट्री निर्माण स्थल पर पहुंचे। इस दौरान कुछ देर तक भाषणबाजी का दौर चला। प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच समन्वय नहीं बैठा तो अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। विरोध कर रहे किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर ट्रैक्टरों की मदद से निर्माणाधीन फैक्ट्री की चारदीवारी गिरा दी, जिसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं, किसानों ने भी पलटवार करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और 16 सरकारी व निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान 10-12 पुलिसकर्मी और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनियां सहित कई आंदोलनकारी घायल हो गए। तनाव बढ़ने पर जिले के अलावा आस-पास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

आवासीय परिसर में भी लगा दी आग

जिला प्रशासन के अनुसार आंदोलन में 10 निजी गाड़ियां, एक पुलिस वाहन और 4 बाइक जला दी गई। फैक्ट्री कर्मियों के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। इसके अलावा उनके आवासीय परिसर में भी आग लगा दी गई। एक जेसीबी को जला दिया गया, दो जेसीबी में तोड़फोड़ की गई। स्थिति पर नियंत्रण के लिए एसपी हरिशंकर के नेतृत्व में करीब 500 पुलिसकर्मी, एक एएसपी, दो डीएसपी और आधा दर्जन थानों की टीमें तैनात रही।

क्यों हो रहा है विरोध ?

राठीखेड़ा के पास चक 4 आरके में लगभग 450 करोड रुपए की लागत से एशिया की सबसे बड़ी इथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि इथेनॉल प्लांट से प्रदूषण बढ़ेगा और क्षेत्र की उपजाऊ जमीनें बर्बाद होगी। पहले वे निर्माण स्थल पर धरना दे रहे थे। 18 नवंबर को पुलिस सुरक्षा में फैक्ट्री निर्माण दोबारा शुरू होने के बाद से आंदोलनकारियों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा था। फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए सीमा गृह रक्षा दल की दो बटालियन भी तैनात हैं।

आवासीय परिसर में भी लगा दी आग

जिला प्रशासन के अनुसार आंदोलन में 10 निजी गाड़ियां, एक पुलिस वाहन और 4 बाइक जला दी गई। फैक्ट्री कर्मियों के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। इसके अलावा उनके आवासीय परिसर में भी आग लगा दी गई। एक जेसीबी को जला दिया गया, दो जेसीबी में तोड़फोड़ की गई। स्थिति पर नियंत्रण के लिए एसपी हरिशंकर के नेतृत्व में करीब 500 पुलिसकर्मी, एक एएसपी, दो डीएसपी और आधा दर्जन थानों की टीमें तैनात रही।

प्रशासन से लिखित आश्वासन नहीं मिला तो भड़के किसान

बुधवार सुबह किसान संगठनों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर सभा की और फैक्ट्री निर्माण रोकने की मांग रखी। किसान नेताओं ने दोपहर दो बजे तक जिला कलेक्टर को वार्ता के लिए बुलाया। उनका कहना था कि प्रशासन फैक्ट्री बंद करने का लिखित आश्वासन दे, लेकिन उन्हें आश्वासन नहीं मिला तो किसानों में रोष फैल गया और सैकड़ों लोग ट्रैक्टरों के साथ फैक्ट्री साइट की ओर कूच कर गए और फैक्ट्री की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। फैक्ट्री के विरोध में बुलाई गई महापंचायत को लेकर टिब्बी कस्बे को सुबह से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था। कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और आने जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए। बाजार को बंद करवा दिया गया। इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery