Tuesday, August, 12,2025

हनुमानगढ़ में कार की ट्रोले से टक्कर, बूंदी में दो को कुचला

हनुमानगढ़, बूंदी: हनुमानगढ़ और बूंदी में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। हनुमानगढ़ जिले में एक कार और ट्रोले की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बूंदी में बाइक सवार दो युवकों को भारी वाहन ने रौंद डाला। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना इलाके में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक कार और ट्रोले की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती लक्ष्मी नारायण (45) और राजू देवी (40) और कार चालक गंगाराम (29) शामिल हैं। ये सभी जोधपुर जिले के फलोदी निवासी थे और शादी के संबंध में हनुमानगढ़ जा रहे थे। हादसा दुधली गांव के पास हुआ, जब कार ओवर स्पीड और ओवरटेक की कोशिश में ट्रोले से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि ट्रोला चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। शवों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में शवों का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार, यह हादसा ओवर स्पीड और जल्दबाजी में ओवरटेक करने की वजह से हुआ। पल्लू क्षेत्र में पांच दिनों में ये दूसरा बड़ा सड़क हादसा है।

कार पलटी, चालक की मौत

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र के लबाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अचानक पलट गई, जिससे कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है। चंदवाजी थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बूंदी में मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत

बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में सोमवार रात को भी सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक ईद के मेले से घर लौट रहे थे, तभी गुडली गांव के पास एक भारी वाहन ने उन्हें रौद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन दोनों युवकों को कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नादिर खान (22) और शहिद (23) के रूप में हुई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इधर, मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेजिडेंट्स की हड़ताल के कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे उनकी मौत हो गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery