Sunday, April, 06,2025

गांव का पानी गांव में व खेत का पानी खेत में करें संचित

कोटा/टोक/बूंदी: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को कोटा, बूंदी व टोंक जिले के दौरे पर रहे। टॉक में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के जीवन में सुधार लाने के लिए सरकार की जनहित की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। गवर्नर बागडे सोमवार को टोंक के जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल बागडे ने जल संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में संचित रखने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुदूर गांवों और ढाणियों में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने तथा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ ही तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

समूहों के उत्पादों की उचित मार्केटिंग हो

राज्यपाल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की उचित मार्केटिंग की व्यवस्था हो। उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन आदि में किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को घुमंतू जातियों एवं भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को सतत प्रयास कर नियमित शिक्षा से जोड़ने के निर्देश भी दिए।

योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी

राज्यपाल सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा समीक्षा की। राज्यपाल मंगलवार सुबह 10 बजे डीसीएम रोड स्थित होटल लोटस में आयोजित कोटा विवि की अकादमिक कॉन्क्लेव 2025 में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे श्रीनाथपुरम स्थित केडीए के ऑडिटोरियम में राजस्थान तकनीकी विवि कोटा के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

राज्यपाल ने मृतक छात्र की फीस लौटाने के दिए निर्देश

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को ही बूंदी कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, अधिकारियों को आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर राज्यपाल की संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने अगवानी की। इस दौरान आरएसी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बूंदी में कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल बागडे से सड़क हादसे में जान गंवा चुके मेडिकल स्टूडेंट के परिजनों ने मिलकर मेडिकल कॉलेज की लाखों रुपए फीस लौटाने की मांग की। मृतक छात्र लोमेश जांगिड़ के पिता की आंखें दुर्घटना की जानकारी देते समय राज्यपाल बागडे के सामने भर आई। राज्यपाल ने मृतक छात्र के पिता की बात सुनी और तत्काल फीस वापस लौटाने के निर्देश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery