Monday, April, 07,2025

लोक सेवाओं और सुविधाओं का करें बेहतर प्रबंधन: गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर: जोधपुर एवं फलोदी जिलों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्ष 2024-25 को त्रैमासिक संयुक्त बैठक केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में रविवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में हुई।

बैठक में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर एवं फलोदी जिले में संचालित केंद्र सरकार को विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं और अभियानों सहित लोक कल्याण एवं सामुदायिक विकास की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। शेखावत ने जोधपुर एवं फलोदी जिलों में पेयजल प्रबंधन की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरबंदी और ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत आगामी चार महीनों में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त आपातकालीन योजना (कंटिन्जेंसी प्लान) तैयार की जाए। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में कार्य करने को कहा। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन से संबंधित विभिन्न विषयों के समाधान के लिए समुचित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बंद पड़े हैंड पंपों और ट्यूबवेलों को जल्द से जल्द चालू करने के लिए जनता जल योजना के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि गर्मियों और नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा न आए। केंद्रीय मंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं की सूक्ष्म स्तर (माइक्रो लेवल) पर समीक्षा करें और पिछले वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बेहतर प्रबंधन प्रणाली विकसित करें। केंद्रीय मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को शहर में सीवरेज तंत्र के सुधार, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, पाली सांसद पी. पी. चौधरी, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गौता बरबड़, जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, फलोदी जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम (उत्तर-दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी सहित कई अधिाकरी मौजूद रहे।

निक्षय मित्र योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगामी तीन महीनों में टीबी रोगियों और निक्षय मित्र योजना के बीच के अंतर को समाप्त करते हुए जोधपुर और फलोदी में इस योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों और वायरल संक्रमण के मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

'विकसित भारत' के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध सरकारः पटेल

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और जनता से जुड़ी परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें।

सरकार ग्रामीण विकास और कृषक कल्याण के लिए प्रतिबद्धः चौधरी

पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास और कृषक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में सुधार और आधुनिक तकनीक के उपयोग से किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery