Tuesday, August, 12,2025

कांग्रेस में अध्यक्ष कोई भी हो... पर आलाकमान केवल एक ही परिवार

जोधपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस में भले ही अध्यक्ष कोई भी हो, पर वहां आलाकमान एक ही परिवार होता है। उस परिवार के सामने कांग्रेस अध्यक्ष को क्या हैसियत है? ये सभी लोग जानते हैं। शेखावत ने गुरुवार को कई मुद्दों पर मीडिया से खुलकर बातचीत की। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पार्टी हाईकमान द्वारा तय किए जाने संबंधी बयान पर मोडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह तो पार्टी तक का विषय है, लेकिन चाहे आपातकाल के समय में संजय गांधी का हस्तक्षेप रहा हो या 10 साल तक यूपीए सरकार में बिना संवैधानिक पद पर रहते हुए भी सोनिया और राहुल गांधी का हस्तक्षेप हो।

कैबिनेट के फैसलों को जिस तरह सरेआम मीडिया के सामने फाड़ा जाता था, संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई जाती थीं, जब वो लोग आज संविधान की किताब लेकर घूमते हैं तो इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ भी नहीं हो सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के लोगों ने अपनी पार्टी के कॉन्स्टिट्यूशन को कपड़े में बांधकर घर की छत पर रख दिया है, वो देश के संविधान की क्या रक्षा करेंगे? उन्होंने दो टूक कहा कि संविधान के हत्यारे केवल चोला बदलकर संविधान का रक्षक होने का ढोंग करते हैं। देश अब इनकी चाल को भली-भांति जान चुका है। इनके चेहरे देश के सामने बेनकाब हो चुके हैं। इसी वजह से निरन्तर हाशिए में जाकर उससे भी कोने में जाकर कांग्रेस सिमट कर रह गई है।

बिहार में एनडीए गठबंधन को मिलेगा प्रचंड बहुमत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी छटपटाहट में विपक्ष कभी भाजपा पर तो कभी चुनाव आयोग पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है। इंडी गठबंधन ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है, लेकिन वोटर्स लिस्ट को लेकर जिस तरह वह सवाल उठा रही है, वह केवल अपनी पूर्व निर्धारित हार का ठीकरा चुनाव आयोग के नाम फोड़ने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस जहां हर पराजय के बाद ईवीएम पर प्रश्नचिह्न उठाती थी, लेकिन अब वह चुनाव आयोग और उसकी कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठाने लगी है, जो इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार भी कर ली है और समझ भी ली है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery