Sunday, April, 06,2025

'फर्स्ट इंडिया खबरों में ही नहीं सामाजिक सरोकारों में भी आगे'

टॉक: फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल की ओर से आयोजित 'टॉक के रत्न' मीजन-2 कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने 'पधारो म्हारे देश' की परंपरा को निभाते हुए पवन अरोड़ा का टोंक की जनता की ओर से स्वागत किया। मुख्य अतिथि मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने पवन अरोड़ा के हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जब वे लोग नए एमएलए फ्लैट्स में रहने गए तो उन्हें पवन अरोड़ा के काम की याद आ गई। 

चौधरी ने ईद के बावजूद कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों को मौजूदगी को चैनल की लोकप्रियता बताया और मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी। चौधरी ने पूर्व सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन के काम को घटिया बताते हुए निंदा की और कहा कि उस घटिया काम को सही करने के लिए उनका विभाग काम कर रहा है। चौधरी ने कहा कि समाज में अच्छे काम करने वालों की तलाश करना भी एक टेढ़ी खीर है और उनका सम्मान प्रदेश के अन्य स्थानों के लोगों को भी अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करता है। बौधरी ने मीडिया का आह्वान किया कि सकारात्मकता का परिचय देते हुए अच्छे कामों के लिए सरकार को सुझाव दें, ताकि सरकार उन पर काम कर सके। पवन अरोड़ा ने एक बार फिर कहा कि चैनल जनता और सरकार के बीच एक पुल का काम करता है और सरकार किसी भी दल की हो, चैनल सरकार को हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम में जिले के उन 39 लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।

सम्मानित होने वालों में अन्य लोगों के अलावा पुलिस-प्रशासन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाली संस्थाओं और लोगों को भी इस अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि कई चार मीडिया उन बातों को उजागर करता है जिन ओर अन्य लोगों का ध्यान नहीं जाता। जौनापुरिया ने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले दो दिव्यांग खिलाड़ियों धीरज सैनी और पप्पू सिंह के लिए 11-11 हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की। पूर्व में दूरदर्शन में काम कर चुके निवाई के विधायक राम सहाय वर्मा ने चैनल के सीएमडी डॉ. जगदीश चंद्र और सीईओ पवन अरोड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने मीडिया के माध्यम से समाज सेवा के लिए सरकारी नौकरी को छोड़ा। वर्मा ने चैनल के पुराने गीतों के कार्यक्रम की प्रशंसा की।

भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान और जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने अपने संबोधन में फर्स्ट इंडिया की सकारात्मकता की तारीफ करते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह में सम्मानित लोगों ने अपने क्षेत्र में संघर्ष करके उल्लेखनीय कार्य किए हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि खबरों की सत्यता के लिए प्रशासन के लोग फर्स्ट इंडिया की ओर देखते हैं। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सौम्या झा भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में सीनियर एडिटर जिनेद्र सिंह शेखावत, वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग विशाल माधुर, सीनियर मार्केटिंग मैनेजर इमरान खान और जिला प्रभारी बनाहत अख्तर ने अन्य मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चैनल की वरिष्ठ एंकर और एसोसिएट एडिटर श्वेता मिश्रा अवस्थी ने किया। कार्यक्रम के अंत में चैनल के जिला प्रभारी वजाहत अख्तर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पायलट ने भेजा शुभकामना संदेश

अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए टोंक विधायक सचिन पायलट ने सीईओ पवन अरोडा को भेजे अपने संदेश में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने वाले ऐसे कार्यक्रमों को अनुकरणीय प्रयास बताया और सम्मानित होने वालों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery