Wednesday, August, 13,2025

कूनो से निकली चीता 'ज्वाला' ने रणथंभौर में किया शिकार

सवाई माधोपुर: मध्य प्रदेश के कूनो अभयारण्य से निकलकर एक मादा चीता 'ज्वाला' 130 किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर जिले के बालेर गांव पहुंच गई। गांव में घुसने के बाद चीते ने यहां एक बाड़े में बंधी दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया।

मंगलवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने बाड़े में चीता को देखा तो गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाइगर रिजर्व टीम को दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन चीता के एग्रेसिव होने के कारण वन विभाग की टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई। इसके बाद वन अधिकारियों ने कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को जानकारी दी। कूनो नेशनल पार्क की टीम सुबह करीब 10 बजे बालेर गांव पहुंची और 15 मिनट में चीता ज्वाला को ट्रेंकुलाइज कर कूनो ले गई। सवाई माधोपुर का बालेर गांव मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से सटा हुआ है।

एक साल पहले कूनो से करौली पहुंच गया था चीता

ये पहली बार नहीं है कि मध्य प्रदेश के कूनों से चीता राजस्थान आया है। एक साल पहले भी 'पवन' नाम का चीता राजस्थान पहुंच गया था। चीता 'पवन' कूनों नेशनल पार्क से करीब 50 किलोमीटर दूर करौली पहुंचा था। करौली के सिमार में चीते का मूवमेंट मिलने के बाद एमपी के कूनो से आई टीम ने चीते को ट्रेंकुलाइज किया था। ये चीता 10 घंटे तक चंबल से सटे जंगलों में घूमता रहा।

चंबल नदी पार कर बालेर पहुंची मादा चीता

वन विभाग के अनुसार मादा चीता 'ज्वाला' के गले में रेडियो कॉलर लगा है। रविवार को 'ज्वाला' श्योपुर जिले के मानपुर क्षेत्र में एक शावक के साथ नजर आई थी। सोमवार को वह अपने शावक से अलग हो गई और चंबल किनारे होते हुए बालेर गांव पहुंच गई। सुबह जब ग्रामीणों ने बकरियों के बाड़े में चीता को देखा तो वे हैरान रह गए। गांव में जब इसके बारे में पता चला तो भीड़ एकत्रित हो गई। बालेर रेंज से नरेश गोदारा और उनकी टीम ने रेस्क्यू का प्रयास भी किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

बस्सी में पैंथर का मूवमेंट

जयपुर। बस्सी के नईनाथ धाम के पास सोमवार रात को पैंथर दिखाई दिया, जो घुमाव के पास बनी पानी की टंकी से पानी पीकर जंगल की ओर लौट गया। गश्त कर रही पुलिस टीम ने अपने मोबाइल कैमरे में पैंथर का वीडियो भी बनाया। कुछ दिनों पहले भी पैथर पानी की टंकी के पास नजर आया था। क्षेत्र में लगातार पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery