Saturday, September, 27,2025

बाड़े में छिपे लेपर्ड का दो लोगों पर हमला, 9 घंटे बाद काबू में आया

डूंगरपुर: प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वन्य जीवों की आबादी इलाकों में आवाजाही बढ़ गई है। सोमवार को डूंगरपुर जिले के धंबोला पंचायत के घाटी मोहल्ले में सोमवार सुबह लेपर्ड के आ जाने से दहशत का माहौल हो गया। इस दौरान लेपर्ड ने दो लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद लेपर्ड भागकर झाड़ियों में छिप गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने ट्रॅकुलाइज कर 9 घंटे बाद लेपर्ड को पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव के हरीश डामोर ने बताया कि वह पशुओं को चारा डालने जा रहा था।

इस दौरान चारा घर में बैठे लेपर्ड ने उस पर हमला करने की कोशिश की। उसने चारे का गट्ठर लेपर्ड पर फेंक दिया और जान बचाकर भाग गया। उसने लेपर्ड की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। इस बीच लेपर्ड ने ग्रामीण सुरेश और बंशी को हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद वह झाड़ियों में जाकर छिप गया। हमले में बंशी और सुरेश के हाथ में मामूली चोट लगी है। शाम को काफी मशक्कत के बाद उदयपुर से आई ट्रॅकुलाइज टीम ने लेपर्ड को काबू में किया। इसके बाद प्रशासन व ग्रामीणों ने राहत ली।

नहीं लगाया जा सका पिंजरा

वन विभाग के धंबोला क्षेत्र के रेंजर नरेश निनामा ने बताया कि सोमवार सुबह घाटी मोहल्ले में लेपर्ड के मूवमेंट होने की सूचना मिली थी। इस पर वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन झाड़ियों में सही जगह न मिलने से पिंजरा नहीं लगाया जा सका। थोड़ी देर बाद लेपर्ड झाड़ियों से निकलकर गांव से बाहर जाने लगा, लेकिन रास्ता भटककर फिर से एक ग्रामीण के पशु बाड़े में घुस गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बाड़े का दरवाजा बंद कर दिया। बाद में वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। रेंजर निनामा ने बताया कि शाम को वन विभाग उदयपुर की टीम ने लेपर्ड को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। लेपर्ड के पकड़े जाने के बाद घाटी मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery