Thursday, January, 29,2026

बीएपी MLA ने सांसद को कहा-लड़ाई करनी है तो बाहर आ जाओ

डूंगरपुर: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सोमवार को हंगामा हो गया। जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के सामने उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत और बांसवाड़ा से बीएपी सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच बातचीत तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई और माहौल गरमा गया। सुरक्षाकर्मियों को बीच में आकर बचाव करना पड़ा। इसके बाद आसपुर से बीएपी विधायक उमेश डामोर भी बहस में कूद गए और सांसद मत्रालाल रावत को धमकी देते हुए चेतावनी दी कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना। इसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने दोनों से समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया। इस दौरान बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, एएसपी मुकेश सांखला समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

रोत बोले- रावत केवल माहौल खराब करने आए हैं

बैठक की शुरुआत में बीएपी सांसद राजकुमार रोत एजेंडे से हटकर राज्य सरकार के मुद्दे उठाने लगे। इस पर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने एजेंडे के अनुसार दिशा की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के मुद्दे रखने की बात कही। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि बैठक का अध्यक्ष मैं हूं और यहां क्षेत्र की हर उस समस्या पर चर्चा हो सकती है जो जनता से जुड़ी है। बहस तब और बढ़ गई जब रोत ने आरोप लगाया कि मन्नालाल रावत केवल माहौल खराब करने आए हैं और वे डूंगरपुर का विकास नहीं चाहते।

करीब 15 मिनट तक चला ड्रामा

करीब 15 मिनट तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के कारण बैठक का माहौल पूरी तरह गरमा गया। सुरक्षाकर्मियों को बीच में आकर बचाव करना पड़ा। सदन में मौजूद अन्य सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। बीच-बचाव के बाद ही बैठक की कार्रवाई दोबारा सुचारू रूप से शुरू हो सकी।

आसपुर MLA भी बहस में कूदे

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने जब उन्हें धमकाने का आरोप लगाया तो आसपुर विधायक उमेश डामोर भी इस बहस में कूद पड़े। विधायक डामोर और सांसद रावत के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि विधायक उमेश डामोर ने सांसद मन्नालाल को 'लड़ाई करनी है तो बाहर आ जाओ' की धमकी तक दे दी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery