Tuesday, August, 12,2025

जर्जर भवनों की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट तैयार कर भेजें: दीया कुमारी

झालावाड़ हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास व पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी और डब्ल्यूसीडी विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेशभर में स्थित पीडब्ल्यूडी भवनों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सुरक्षा स्थिति की रिपोर्ट ली गई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों से जर्जर भवनों की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए। विशेषकर आंगनबाड़ियों की वास्तविक स्थिति का गहन आकलन कर जरूरी सुधार कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लिया जाए और किसी भी हाल में जर्जर भवनों में बच्चों को नहीं बैठाया जाए। यदि आवश्यक हो तो आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी कर दी जाए तथा पोषाहार बच्चों को घर पर ही उपलब्ध कराया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सीएसआर फंड तथा जिलों में उपलब्ध डीएमएफटी फंड का उपयोग किया जा सकता है।

दोषी इंजीनियरों पर होगी कार्रवाईः झाबर सिंह खर्रा

झालावाड़ की घटना के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को कहा कि अब केवल शिक्षा विभाग ही नहीं, बल्कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल भवनों के निर्माण व रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रहे इंजीनियर भी जांच के दायरे में लाए जाएंगे। यदि कोई इंजीनियर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब जांच
का दायरा सर्व शिक्षा अभियान तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री की ओर से भी इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों को स्कूल, अस्पताल, पटवार घर और अन्य सभी सरकारी भवनों की पांच दिन में समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। जहां भी भवन जर्जर स्थिति में हैं, वहां तुरंत मरम्मत कराई जाएगी। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डोटासरा और दिलावर हुए आमने-सामने

पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मौजूदा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हालिया बयान पर तीखा हमला बोला है। दिलावर ने कहा था कि सभी स्कूल भवनों की मरम्मत संभव नहीं है, मैं अपनी जेब से पैसा नहीं दे सकता। इस पर डोटासरा ने कहा कि 7 मासूमों की मौत के बाद दिया गया यह बयान बेहद शर्मनाक और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। अगर उनमें नैतिकता होती तो अब तक इस्तीफा दे चुके होते, न की माला पहनकर शर्मनाक बयानबाजी करते।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने बचाव में कहा कि राज्य भर के सभी स्कूलों की मरम्मत कराना संभव नहीं है। उन्होंने स्कूलों के विकास के लिए बजट और सरकारी प्रक्रिया को लेकर कहा कि पिछली बार स्कूलों के लिए 80 करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि इस बार 175 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। दिलावर ने स्पष्ट किया कि फंड आवंटन कोई घर का काम नहीं है, जिसे रातों-रात जेब से निकालकर दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रक्रिया में समय लगता है। हमने 2000 विद्यालयों का चयन किया है और काम प्रक्रिया के तहत ही होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery