Thursday, January, 29,2026

धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व में पहली बार हुई बाघ की साइटिंग

धौलपुर: धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व में पहली बार बाघ दिखा है। टाइगर रिजर्व के झिरी क्षेत्र में बाघ टी-116 की साइटिंग हुई, जिसे एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाघ को झाड़ियों में देखा तो अपना ट्रैक्टर रोक दिया। इसके बाद उसने ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे ही बाघ का वीडियो बनाया। इस दौरान उसने सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी वहां से न निकलने की चेतावनी दी।

ड्राइवर ने बाद में ग्रामीणों को बाघ दिखने की सूचना दी। बाघ टी-116 की झिरी वनखंड में साइटिंग के बाद वन विभाग ने लोगों को क्षेत्र में पशुओं को चराने के लिए न ले जाने और रात में अकेले नहीं निकलने की सलाह दी है।

बाघों की ट्रैकिंग के लिए बन रहे हैं ट्रैक

टाइगर रिजर्व प्रबंधन बाघों की ट्रैकिंग और निगरानी के लिए नए ट्रैक बना रहा है। खुशालपुर की खोह और दमोह की खोह में तीन-तीन किलोमीटर के दो ट्रैक तैयार हैं, जहां प्रतिदिन ट्रैकिंग की जाती है। अब तक इन ट्रैकों पर मुख्य रूप से पगमार्क ही नजर आते थे। यह पहली बार है, जब किसी ग्रामीण को बाघ की सीधी साइटिंग हुई है। इस रिजर्व में अभी टाइगर सफारी नहीं है, ऐसे में जंगल से निकलकर बाघों की चहलकदमी सड़क किनारे खुली जगहों पर भी देखी जा रही है।

अठखेलियां करते दिखे बाघिन के तीन शावक

अलवर। सरिस्का में टहला गेट की तरफ जोन नंबर 4 में बेरा के आस-पास टाइग्रेस एसटी-30 तीन शावकों के साथ दिखीं। ब्रिटेन से आए टूरिस्ट ने सरिस्का के जंगल में बाघिन और अठखेलियां करते शावकों को देखा। इस सीजन में पहली बार बाघिन दिखीं है। दरअसल, टहला की तरफ भी बाघ-बाधिन लगातार दिख रहे हैं, जिससे टूरिस्ट काफी संख्या में बढ़े हैं। सरिस्का जिप्सी के ड्राइवर लोकेश और गाइड मुखराम ने बताया कि ब्रिटेन से आए टूरिस्ट सहित 40 से अधिक पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान पर्यटकों ने टाइग्रेस के शावक देखे। यह नजारा बेहद रोमांचकारी रहा।
 

सरिस्का में अब 50 टाइगरः सरिस्का में अब टाइगर की संख्या 50 हो गई है, जिसके कारण टाइगर की खूब साइटिंग हो रही है। अलवर शहर के आस-पास बाला किला, लिवारी के जंगल में टाइगर की साइटिंग आम है, जिसके कारण बफर जोन में भी सफारी करने वाले टूरिस्ट की संख्या बढ़ी है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery