Friday, September, 26,2025

450 किलो चांदी के रथ पर जल विहार को निकले सांवलिया सेठ

चित्तौड़गढ़: देवझूलनी एकादशी के मौके पर बुधवार को चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ, राजसमंद के चारभुजा नाथ और सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी। सांवलिया सेठ 450 किलो के चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले। शोभायात्रा में राधाकृष्ण मंदिर, कुरेठा नाका मंदिर, नीमचौक मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला मंदिर के बैवाण भी शामिल होते गए। शोभायात्रा के दौरान कलाकारों ने ढोल पर चढ़कर करतब दिखाए। बारिश के बावजूद भक्तों ने जमकर नृत्य किया। ठाकुर जी के बाल विग्रह को कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए सांवरिया मानसरोवर ले जाया गया, जहां ठाकुर जी को जल में झुला झुलाया गया। साथ ही अन्य मंदिरों के पुजारियों द्वारा अपने मंदिर के विग्रहों को भी जल में झुलाकर स्नान कराया गया। इसके बाद उन्हें फिर मंदिर लाया गया। यहां देश के अलग-अलग राज्यों से आए भक्त भी मंत्रमुग्ध हो गए। इसके अलावा भक्त जनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। पूरा मंदिर परिसर ही नहीं पूरा कस्बा गुलाल के रंगों से रंगा हुआ नजर आया।

इस दौरान मंदिर मंडल की सीईओ और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ॥ प्रभा गौतम, मंदिर बोर्ड चेयरमैन हजारीदास वैष्णव, पवन तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी शिव शंकर पारीक और राजेंद्र सिंह नाथावत सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ठाकुर जी को सोने के घड़े में भरे जल से करवाया स्नान

राजसमंद चारभुजा मंदिर में ठाकुर जी सोने के रथ में सवार होकर निकले। इस दौरान पुजारी परिवार के लोग भी सोने-चांदी के अस्त्र और शस्त्रों के साथ शोभायात्रा में ठाकुर जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इससे पहले मंगला आरती हुई। चारभुजा में ठाकुर जी को सोने के घड़े में भरे जल से स्नान करवाया गया। इसके बाद हरि-मोती से जड़े जेवरात से श्रृंगार हुआ। ये श्रृंगार साल में केवल दो बार ही होता है। जैसे ही ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकले, भक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाई।

बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठी खाटू नगरी

सीकर। जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का थाईलैंड के विशेष फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। दो दिवसीय मेले में मंगलवार से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। मेले में देशभर से करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे। खाटू नगरी श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठी। मंदिर परिसर में दर्शनों के लिए लगी 14 लाइनें दिनभर फुल रही। श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए 500 होम गार्ड्स, 500 सुरक्षा गार्ड्स और 300 स्थायी सुरक्षा गार्ड्स तैनात किए गए थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery