Friday, September, 26,2025

ग्रामीण पर्यटन के विकास में जुटी डबल इंजन सरकार: दीया

देवमाली (अजमेर): उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को देवमाली स्थित देवनारायण मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही प्रदेश में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। यहां भादवी छठ पर शुक्रवार को भगवान श्री देवनारायण जी के प्रिय घोड़े नीलगिरी का अवतरण दिवस मनाया गया। यहां दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने यहां आयोजित सभा में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रसाद और स्वदेश दर्शन योजनाओं के माध्यम से देशभर के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। खाटूश्याम जी, करणी माता मंदिर, बेणेश्वर धाम, ब्रह्मा कॉरिडोर पुष्कर, महाराणा प्रताप सर्किट और कृष्णा सर्किट इसका हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतत कार्य कर रही है। देवमाली को भारत का बेस्ट टूरिस्ट विलेज चुना जाना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

शीघ्र शुरू होगा रोपवे का कार्य

डिप्टी सीएम ने कहा कि शेरगढ़ से देवमाली सड़क रिपेयर के लिए एक करोड रुपए का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। साथ ही देवमाली प्रवेश द्वार से मंदिर मुख्य द्वार तक फोर लेन सड़क बनाने की घोषणा भी कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोपवे का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक वीरेंद्र कानावत, सरपंच पीरू गुर्जर, जिला कलेक्टर कमल मीणा सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

मसूदा-ब्यावर हाईवे प्रोजेक्ट में देरी पर जताई नाराजगी

उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को मसूदा से ब्यावर के बीच राज्य राजमार्ग-26ए (SH-26A) के गोयला सेक्शन पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यह परियोजना 66.77 किलोमीटर लंबे खंड के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के आधार पर क्रियान्वित की जा रही है। दीया कुमारी ने निर्माण कार्य में 9-10 माह की देरी पर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता की पुनः जांच सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 2-3 माह में सभी कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery